चंडीगढ़ | एचएसएससी (HSSC) के उम्मीदवारों को खट्टर सरकार ने सुविधा प्रदान की है. बता दें कि अब उम्मीदवारों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जानकारी के अभाव में उम्मीदवार दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे. ऐसे उम्मीदवारों के लिए मनोहर लाल खट्टर ने राहत प्रदान की है. अब आपकी अगर ऐसी किसी भी तरह की शिकायत है और आप कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो उसके लिए सरकार ने एक नंबर जारी किया है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित समस्या के समाधान के लिए उम्मीदवार अब व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत कर सकेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्हाट्सएप नंबर 9872723100 जारी किया है. किसी भी तरह की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए उम्मीदवारों को आयोग कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. तदानुसार आयोग ने इसके लिए अवर सचिव सहित तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया है, साथ ही एक शिकायत निवारण समिति का गठन किया है. इसमें आयोग के दो सदस्य कंवलजीत सैनी और विजय कुमार शामिल होंगे.
यह कमेटी व्हाट्सएप पर प्राप्त शिकायतों, सुझावों और सूचनाओं की समीक्षा करेगी. नियुक्त कर्मचारी भी संबंधित उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर जवाब देंगे. एनआईसी पोर्टल पर जगह की कमी के कारण समाधान पोर्टल पिछले कई महीनों से ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसे लेकर उम्मीदवार या तो आयोग के कार्यालय पहुंच रहे हैं या फिर सीधे अध्यक्ष को बुला रहे हैं. इसे देखते हुए अब आयोग ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. गौरतलब है कि आयोग में कई भर्तियां अटकी हुई हैं और सही जानकारी नहीं मिलने से अभ्यर्थियों को आयोग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि वाट्सएप पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जायेगा. साथ ही, उम्मीदवारों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!