हरियाणा-पंजाब मुख्यमंत्रियों में गर्मा-गर्मी, फोन कॉल्स पर खट्टर के निजी सचिव ने दिखाए कॉल डिटेल्स के सबूत

चंडीगढ़ । हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के मध्य किसान आंदोलन को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. हरियाणा मुख्यमंत्री बार-बार पंजाब मुख्यमंत्री पर किसानों को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि उन्होंने पंजाब मुख्यमंत्री को तीन बार कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

पंजाब मुख्यमंत्री ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनके अनुसार उनके पास कोई फोन कॉल नहीं आई. लेकिन हरियाणा मुख्यमंत्री के निजी सचिव सबूतों के बिनाह पर दावा कर रहे हैं कि हरियाणा मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को फोन लगाया था. लगता है पंजाब मुख्यमंत्री के पर्सनल स्टाफ उन्हें फोन कॉल के बारे में बता ही नहीं रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

Haryana CM Press Conference

कैप्टन खट्टर पर बरसे किए ये सवाल

शनिवार को पंजाब मुख्यमंत्री अलग-अलग न्यूज़ चैनलों के साथ बातचीत में हरियाणा मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे. उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि जब हम किसानों को रोक नहीं रहे और दिल्ली सरकार भी किसानों को नहीं रोक रही तो किसानों को रोकने वाले तुम कौन होते हो? कैप्टन ने कहा पंजाब किसानों को नहीं रोक रहा क्योंकि विरोध करना किसानों का हक है? तुम उन्हें क्यों रोक रहे हो? क्यों वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है? किसानों के साथ जैसा व्यवहार हुआ है अब अगर हरियाणा मुख्यमंत्री मुझे 10 बार भी फोन करेंगे तो भी मैं नहीं उठाऊंगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

खट्टर मांगे माफी

पंजाब मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि हरियाणा में किसानों के साथ बुरा बर्ताव किया गया है जब तक हरियाणा मुख्यमंत्री अपने इस कुकृत्य पर माफी नहीं मांगेंगे तब तक वह उनका फोन नहीं उठाएंगे. पंजाब मुख्यमंत्री ने तीन बार फोन करने और उनके द्वारा फोन ना उठाने के आरोप को भी खारिज कर दिया.

सबूत के तौर पर कॉल डिटेल्स दिखाए

हरियाणा मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने सबूत पेश किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि 23 नवंबर को शाम 6:23 पर पंजाब मुख्यमंत्री को फोन लगाया गया. उसके 1 मिनट बाद फिर कॉल किया गया. 24 नवंबर को कॉल बैक का इंतजार किया गया. फिर उसी दिन दोपहर से लेकर रात तक 11 फोन कॉल किए गए लेकिन कैप्टन ने फोन नहीं उठाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit