चरखी दादरी | अब प्रदेश में चल रहे ओवरलोड के खेल को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने अहम कदम उठाया है. कई समय से ओवरलोड की शिकायतें मिल रही थी मगर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही थी. वहीं, ओवरलोड की वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने जरूरी फैसला लिया है.
ओवरलोड वाहनों के चालान से दस गुना वसूला जाएगा टोल शुल्क
राज्य सरकार ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए नई रणनीति बनाई है. इसके मुताबिक सभी टोल टैक्स पर लिफ्टिंग मशीनें लगाई जाएंगी. ओवरलोड वाहनों के चालान के साथ दस गुना टोल शुल्क वसूला जाएगा. इस संबंध में शासन ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को आदेश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने इसकी पुष्टि की है.
जल्द लगेगी टोल गेटों पर भारोत्तोलन मशीन
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि जल्द ही सभी टोल गेटों पर भारोत्तोलन मशीन लगा दी जाएगी. सरकार की ओर से जारी नए नियमों के मुताबिक ऐसी व्यवस्था की जानी है. उन्होंने कहा कि टोल गेट पर लगी मशीन से गुजरने वाले हर मालवाहक वाहन का वजन किया जाएगा. यदि वाहन ओवरलोड पाया जाता है तो उसके खिलाफ दोहरी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे ओवरलोड वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं. साथ ही सड़कों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. चरखी दादरी जिले में अंधाधुंध ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!