Weather Update: हरियाणा में 31 अगस्त तक बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

चंडीगढ़, Weather Update | देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून का अच्छा- खासा प्रभाव देखने को मिला है और अब भी कई हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है. बीते कुछ दिनों से हरियाणा में भी कई क्षेत्रों में मानसून की बारिश देखने को मिल रही है और आज भी कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं. इस बार हरियाणा में मानसून ने सही समय पर दस्तक दी थी और झमाझम बारिश से लोगों को राहत प्रदान हुई है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

BARISH 2

मौसम विभाग ने आज भी हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा में 31 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहने और बीच- बीच में आंशिक बादलवाही रहने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान नमी युक्त हवाओं के प्रभाव से राज्य के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश और दक्षिण पश्चिम जिलों में कुछेक स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

मौसम विभाग का कहना है कि दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो कल दिन का सबसे अधिक तापमान गुरुग्राम और फरीदाबाद में 37-37 डिग्री सेल्सियस व इसके बाद जींद, सोनीपत और चरखी दादरी का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit