कैथल | जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला रविवार को कैथल में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने सोनाली फोगाट मर्डर केस, पंचायत चुनाव और किसान आंदोलन के उपर बेबाकी से अपनी राय रखीं. सोनाली फोगाट मर्डर को लेकर चौटाला ने कहा कि शुरुआत से ही इस मामले के पीछे किसी बड़ी साज़िश की आंशका नजर आ रही थी और जैसे- जैसे केस की जांच आगे बढ़ रही है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि शुरुआत में इस हादसे के पीछे हार्ट अटैक की वजह बताई जा रही थी लेकिन परिजनों की मांग पर गोवा पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो स्पष्ट हो गया कि इस मर्डर को एक साज़िश के तहत रचा गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह सोनाली फोगाट के परिजनों के साथ है और सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हैं. इसके साथ ही दिग्विजय चौटाला ने पंचायत चुनावों को लेकर भी अपनी पार्टी की रणनीति का खुलासा किया.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी पंचायत चुनावों लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस सिलसिले में प्रत्येक जिला प्रभारी के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बातचीत चल रही है. बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के फैसले पर चौटाला ने कहा कि इसका निर्णय दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.
किसानों पर बेबाक राय
किसानों द्वारा फिर से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं और उनकी पार्टी भी किसानों के उत्थान को लेकर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को समय रहते किसानों की मांग मान लेनी चाहिए वरना बाद में माननी पड़ेगी. किसान देश का अन्नदाता है और वो अन्नदाता की आवाज मुखर होकर उठाते रहेंगे. चौटाला ने सख्ती भरे लहजे में प्रदेश की गठबंधन सरकार को चेताते हुए कहा कि आज किसानों की बात मान लो वरना कल उनकी बात माननी पड़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!