नूंह | हरियाणा के नूंह जिलें में सफेद सोना यानि कपास की फसल किसानों की मौज कर रही है और फसल उत्पादन अच्छा होने का असर किसानों के चेहरों पर साफ झलक रहा है. जिलें के किसानों का कहना है कि बरसात कम होने के चलते इस बार कपास की फसल का उत्पादन बढ़िया हुआ है और उन्हें भाव भी अच्छा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छी क्वालिटी की कपास खरीदने में व्यापारी भी रूचि दिखा रहे हैं और हाथों- हाथ किसानों की फसल बिक रही है.
मंडी में पहुंचने लगी है कपास की फसल
मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन उमेश आर्य ने बताया कि कपास की फसल की मंडियों में आवक शुरू हो गई है. भाव अच्छा मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि भले ही इस बार कपास का उत्पादन पिछले सालों के मुकाबले कम रहा है लेकिन ऊंचा भाव किसानों को अच्छा- खासा मुनाफा दे रहा है. यूं कहें कि भाव में बढ़ोतरी ने फसल उत्पादन की कमी को पूरा कर दिया है.
10 हजार के पार मिल रहा है भाव
पिछले साल के कपास भाव की बात करें तो किसानों की फसल 7 से साढ़े सात हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी थी लेकिन इस बार किसानों की कपास की फसल 10 से 11 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है. किसानों ने कहा कि अच्छे भाव ने फसल उत्पादन की कसर को पूरा करने का काम किया है. भाव अच्छा मिलने से आमदनी में इजाफा हुआ है.
वहीं पुनहाना अनाज मंडी की बात करें तो यहां रोजाना सैकड़ों क्विंटल कपास की फसल बिकने के लिए आ रही है. अच्छी क्वालिटी की फसल को व्यापारी हाथों हाथ खरीद रहे हैं. बता दें कि इस बार कम बरसात होने के चलते कपास की फसल में बीमारियों का प्रकोप देखने को नहीं मिला है. कुल मिलाकर कपास की फसल इस बार किसानों की बल्ले- बल्ले कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!