Jio लेकर आ रही है, सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन जाने

टेक डेस्क । देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio जल्द ही अपना 4G स्मार्टफोन लाने जा रही है. बता दे कि जियों के 4G स्मार्टफोन की कीमत ₹8000 से भी कम होगी. इसके जरिए कंपनी ना सिर्फ अपने 4G फीचर फोन यूजर्स को स्मार्ट फोन पर माइग्रेट करने की कोशिश करेगी, बल्कि वोडाफोन और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों को भी 2G यूजर खोने का डर है. एक्सक्लूसिव फोन को कंपनी चाइनीस ब्रांड vivo के साथ पार्टनरशिप मे ला रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Mobiles

 8000 से सस्ता होगा जियो स्मार्टफोन

इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio  कनेक्शन के साथ यह लॉक्ड हेडसेट खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट, ओटीपी सब्सक्रिप्शन, शॉपिंग बेनिफिट्स ओर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसी सुविधाएं भी मिल सकती है.इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने ET को बताया है कि लावा, कार्बन जैसी स्थानीय कंपनियों और कुछ चीनी कंपनियों के साथ भी जियो ऐसी पार्टनरशिप पर बातचीत कर रही है. जियों की योजना फोन को ₹8000 या उससे कम कीमत पर लाने की है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 जाने vivo के किस मॉडल से होगी इस फोन की टक्कर

अन्य रिपोर्ट से सामने आया है कि जियो और विवो पार्टनरशिप के तहत आने वाला फोन vivo y1s  होगा. यह भारत में दिसंबर तक लांच हो सकता है. मशहूर टिप्स्टर शर्मा के मुताबिक vivo y1s की कीमत ₹8000 होगी. और इसमें ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक,शॉपिंग बेनिफिट, 90 दिन के अंदर Shemaroo सब्सक्रिप्शन और स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

 देखे इस फोन के फीचर्स

सब्सक्रिप्शंस की बात करें तो फोन में 6.22 इंच की एलइडी + डिस्पले, सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप नोच, एंड्राइड 10 आधारित FuntouchOS मिलेगा. फोन में दो जीबी की रैम 32GB की स्टोरेज और मीडियाटेक हेलिओ p35 प्रोसेसर दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसमें 4,030mah बैटरी दी जाएगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit