जन-धन योजना पर निर्मला सीतारमण ने लिया बड़ा फैसला, यहाँ पढ़े लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली, Jan Dhan Yojana | प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरु किए गए जन-धन योजना के आठ साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फैसला लिया है. इस फैसले के तहत बैंकिंग सेवा के दायरे से बाहर मौजूद लोगों को वित्तीय व्यवस्था का अंग बनाया जाएगा ताकि वित्तीय समावेशन की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके. जन-धन योजना (Jan Dhan Yojana) के आठ साल पूरे होने पर वित्त मंत्री ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘वित्तीय समावेश समावेशी वृद्धि की तरफ बढ़ने वाला एक बड़ा कदम है. इससे समाज के वचिंत तबकों का आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा.’

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Nirmala Sitharaman Finance Minister

अब 46 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुले

गौरतलब है कि, 28 अगस्त 2012 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन योजना की पहल की थी. तब से लेकर अब तक 46 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं और उनमें 1.74 लाख करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं. सीतारमण ने अपने बयान में कहा कि इस योजना की मदद से देश की 67% ग्रामीण आबादी तक बैंकिंग सेवा पहुंची है और 56% महिलाओं के पास जन-धन खाते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

हर वयस्क के पास हो बैंक खाता

अपने बयान में वित्त मंत्री ने कहा, ”पीएमजेडीवाई को 2018 के बाद भी जारी रखने का फैसला देश की वित्तीय समावेशन के उभरती जरूरतों और चुनौतियों को देखते हुए रखा गया था. परिवार के साथ-साथ हर वयस्क के पास बैंक खाता हो इस पर जोड़ दिया गया. जन-धन खातों के जरिए लोगों के पास सीधे सरकारी पैसा भेजने और रुपए कार्ड का इस्तेमाल करने का तरीका अपनाया गया है.”

पैसे भेजना अब हुआ सुविधाजनक

अपने बयान में सीतारमण ने कहा, ”जन-धन खातों को लोगों की सहमति लेकर आधार नंबर और मोबाइल नंबर से जोड़ने की व्यवस्था के कारण लोगों तक सरकारी योजनाओं का पैसा भेजना और भी सुविधाजनक हो गया है. यह योजना कोविड-19 महामारी के समय जरूरतमंद लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit