हिसार । अब हिसार नगर निगम स्वयं सिटी थाना के सामने बनने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग प्रोजेक्ट को तैयार करेगा. कोरोना काल में सरकार ने नगर निगम को बजट न होने की वजह से इस पर होने वाले खर्च को देने से मना किया था. अब इस प्रोजेक्ट को निगम के अधिकारियों ने इस प्रकार से तैयार करने की योजना बनाई है जिससे इसके विकसित होने पर आने वाला खर्च निकल जाएगा. इसके साथ-साथ निगम को भी बचत होगी.
पुरातत्व विभाग से मांगी NOC
अधिकारियों की योजना है कि सिटी थाना के सामने यानी मल्टी स्टोरी पार्किंग पर ज्वेलरी मार्केट और साड़ी बाजार विकसित किया जाए. अधिकारियों के अनुसार इसके लिए डबल बेसमेंट पार्किंग बनेगी. इसके साथ ही एक स्टिल पार्किंग भी होगी. कमर्शियल मार्केट इसके ऊपर होगी. पुरातत्व विभाग से नगर निगम द्वारा NOC मांगी गई है. विभाग को इससे संबंधित पत्र लिखा गया है.
होगा कम्युनिटी सेंटर का निर्माण
इस मल्टी स्टोरी पार्किंग के पीछे की ओर कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा. यहां कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम जैसे शादी-समारोह, पार्टियां आदि आयोजन किए जा सकेंगे. यह नागरिकों के लिए सस्ते निगम के निर्धारित दर पर होगा. पार्किंग के लिए कोई भी परेशानी नहीं आएगी, पूर्ण सुविधा मिलेगी.
निगम ने GLF से ली भूमि
GLF से 2 एकड़ भूमि सिटी थाने के पास, 1 एकड़ भूमि कनाल और 12 मरले भूमि नगर निगम ने ली है. GLF को नगर निगम की ओर से इस भूमि की कीमत ट्रांसफर की जा चुकी है. मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है.
इसको लेकर टेक्निकल विंग कार्य कर रही है. इस प्रोजेक्ट को इसके मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. फिलहाल बाजारों में बढ़ते हुए वाहनों की संख्या को देखते हुए पार्किंग की आवश्यकता है. अगर यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाता है तो इससे आम लोगों को बहुत अधिक सुविधा होगी– अशोक कुमार गर्ग, कमिश्नर नगर निगम.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!