जॉब डेस्क, NCDC Jobs | राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center For Disease Control) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. एंटरोवायरस डिवीजन में “अपशिष्ट जल निगरानी के माध्यम से COVID-19 की जीनोमिक निगरानी” परियोजना के तहत निम्नलिखित पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू/ लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा से विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. उम्मीदवारों को 1 साल के लिए भर्ती किया जाएगा.
आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया,आवेदन शुल्क, आयु सीमा इत्यादि दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा देखें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह पदों से संबंधित सारी जानकारी ले तथा उसके बाद ही आवेदन भेजें.
NCDC Vacancy 2022 |
Organization | NCDC |
Post Name | Assistant Director, Laboratory Technician, Laboratory Assistant and other |
Vacancies | 9 |
Salary/ Pay Scale | As NCDC Norms |
Job Location | New Delhi |
Last Date to Apply | September 2022 |
Mode of Apply | Interview |
Category | Delhi Contract Jobs |
Official Website | www.ncdc.gov.in |
Official Notification | Click Here |
Application Form | Click Here |
Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs
Important Dates |
स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख
सहायक निदेशक: 16 सितम्बर 2022
सहायक अनुसंधान अधिकारी/प्रयोगशाला तकनीशियन: 13 सितम्बर 2022
प्रयोगशाला असिस्टेंट/ क्षेत्र कार्यकर्ता: 20 सितम्बर 2022
कौशल परीक्षा की तारीख
सहायक अनुसंधान अधिकारी/प्रयोगशाला तकनीशियन: 14 सितम्बर 2022
क्षेत्र कार्यकर्ता/ प्रयोगशाला असिस्टेंट: 21 सितम्बर 2022
Education Qualification |
सहायक निदेशक
Biotechnology/ Molecular Biology/ Microbial Genetics/ Organic Chemistry/ Microbiology OR Zoology with Cell Biology or Human Genetics as Special Subject स्नातकोत्तर होनी चाहिए तथा उम्मीदवार को 7 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
क्षेत्र कार्यकर्ता
हाई स्कूल या समकक्ष के साथ किसी सरकारी संस्थान या मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में वर्ष का अनुभव या संबंधित क्षेत्र में एक साल के प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र या आईटीआई या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र होना चाहिए.
प्रयोगशाला तकनीशियन
i) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B. Sc. MLT अथवा
ii) विज्ञान विषय से10+2 पास तथा 2 साल का DMLT कोर्स
प्रयोगशाला सहायक
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पांच साल के अनुभव के साथ हाई स्कूल या समकक्ष या संबंधित क्षेत्र में एक साल के प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र या आईटीआई या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र.
सहायक रिसर्च ऑफिसर
उम्मीदवार विज्ञान विषय में स्नातक पास होने चाहिए तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उसे संबंधित क्षेत्र में 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
Application Fee |
आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Age Limit |
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु
सहायक रिसर्च ऑफिसर: 30 वर्ष
प्रयोगशाला सहायक: 28 वर्ष
प्रयोगशाला तकनीशियन: 25 वर्ष
क्षेत्र कार्यकर्ता: 25 वर्ष
सहायक निदेशक: 40 वर्ष
Vacancy Details |
सहायक निदेशक: 2
सहायक अनुसंधान अधिकारी: 1
प्रयोगशाला तकनीशियन: 2
प्रयोगशाला सहायक: 2
क्षेत्र कार्यकर्ता: 2
How to Apply |
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है.
- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
- इंटरव्यू के लिए जाते समय उम्मीदवार अपने संबंधी मूल दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
- आवेदक बताए गए शेड्यूल के अनुसार National Centre For Disease Control, 22-Sham Nath Marg; Delhi-110054 (Near Civil Line Metro Station) के पते पर पहुंच जाएं.
- आवेदक सुबह 10:00 से 11:00 के बीच में इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Selection Process |
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.
1 . इंटरव्यू/ कौशल परीक्षा
2. दस्तावेज सत्यापन
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!