हिसार । जिला वासियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. किसान आंदोलन की वजह से सड़क यातायात बाधित हो रहा है क्योंकि दिल्ली में किसान हरियाणा के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. रेलवे बीकानेर मंडल ने दिल्ली जाने वाले लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए 1 दिसंबर से किसान एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.
अब किसान एक्सप्रेस चलने से हिसार और सिरसा-फतेहाबाद के लोगों को लाभ होगा. अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधाओं के लिए सात त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में वृद्धि की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर DCM अनिल कुमार रैना ने कहा है कि इन ट्रेनों को 1 दिसंबर से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों में दिल्ली-भटिंडा-दिल्ली, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर और श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर ट्रेने शामिल हैं. इन ट्रेनों के लिए राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर स्पेशल बुकिंग भी आरंभ हो गई है. यह सभी ट्रेने रिजर्व हैं. इन सभी ट्रेनों के संचालन में कोरोना वायरस (कोविड-19) गाइडलाइन और नियमों की पालना की जाएगी.
यह ट्रेनें की जाएगी संचालित
1. 04731/04732, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली (किसान एक्सप्रेस)
2. 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर (प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा)
3. 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर (द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 दिसंबर से)
4. 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट
5. 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर (द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 2 दिसंबर से) (प्रत्येक सोमवार व बुधवार को) एवं अमृतसर से 4 दिसंबर से एक जनवरी तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!