नूंह | हरियाणा के नूंह जिलें को प्रदेश की गठबंधन सरकार ने बड़ी सौगात दी है. पूर्व मंत्री व जननायक जनता पार्टी के नेता हर्ष कुमार के लंबे संघर्ष पर सुध लेते हुए प्रदेश सरकार ने नूंह- होडल राजमार्ग को फोरलेन बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है. फोरलेन बनने के बाद यहां सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा जिसका सीधा फायदा आसपास बसे 200 से भी अधिक गांवों के लोगों को होगा.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक न्यूज चैनल को स्वयं यह जानकारी देते हुए कहा कि पलवल व मेवात को जोड़ने वाले नूंह- होडल राजमार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा. इस सड़क को राजमार्ग का दर्जा तो बहुत पहले ही मिल चुका है लेकिन मात्र दो लेन का होने की वजह से यहां आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है. राजस्थान व मेवात की तरफ से बड़े वाहनों के आवागमन के चलते दुर्घटनाएं होने का खतरा और ज्यादा बना रहता है.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हमारी पार्टी के नेता हर्ष कुमार पिछले तीन साल से इस राजमार्ग को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे और इसके लिए वो लगातार हमारे सम्पर्क में थे लेकिन बीच में कोविड काल की वजह से बहुत से प्रोजेक्ट्स की रफ्तार पर ब्रेक लगे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश भर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है.
लाइटिंग और गश्त की भी होगी सुविधा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस सड़क को फोरलेन बनाने के साथ ही रात के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. फोरलेन के चारों तरफ पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और पानी निकासी के लिए नालों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस नाके लगवाएं जाएंगे और पुलिस टीम भी हाइवे पर गश्त करेगी. उन्होंने कहा कि फोरलेन बनने के बाद इस पर हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
पूर्व मंत्री का लोगो ने किया धन्यवाद
नूंह- होडल राजमार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा के साथ ही स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री व जननायक जनता पार्टी के नेता हर्ष कुमार के प्रयासों की सराहना की है. लोगों का कहना है कि उनकी सालों पुरानी मांग पूरी हुई है. फोरलेन निर्माण के साथ ही पलवल, मेवात व राजस्थान से आवागमन आसान हो जाएगा. इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने की मंजूरी दिलाकर हर्ष कुमार ने सराहनीय कार्य किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!