टोल टैक्स बढ़ाने से अब दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर सफर होगा महंगा, अब इतना लगेगा टोल

चंडीगढ़ | हर तरफ से लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. साथ ही वाहनों में सफर करने वाले लोगों पर टोल टैक्स का अतिरिक्त बोझ बढ़ने वाला है. चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर सफर आज से महंगा हो जाएगा. ऐसे में चंडीगढ़ से अंबाला और दिल्ली के सफर के लिए चालकों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

TOLL

आपको बता दें कि चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर लालडू के पास दप्पर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स महंगा होने जा रहा है. टोल टैक्स में पहले की तुलना में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. टोल टैक्स की नई दरें 31 अगस्त की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. ऐसे में एक सितंबर से चंडीगढ़ से दिल्ली का सफर महंगा होने जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

बता दें कि अब तक दप्पर टोल प्लाजा पर एक तरफ कार चालक का टोल 40 रुपये था, लेकिन अब यह राशि बढ़कर 40 से 45 रुपये हो जाएगी. ऐसे में कार चालक को 45 रुपये देने होंगे वो भी एक तरफ के. पहले 24 घंटे डबल साइड के लिए 60 रुपये लगते थे, लेकिन अब डबल साइड के लिए भी शुल्क बढ़ा दिया गया है. ऐसे में कार चालक को दोनों तरफ से 70 रुपये चुकाने होंगे. ऐसे में चालकों के लिए चंडीगढ़ से अंबाला का सफर महंगा हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

टोल कंपनी के सीआरओ दीपक ने बताया कि पिछली बार 2019 में टोल टैक्स बढ़ाया गया था. इसके बाद अब यह बढ़ोतरी 2022 में की गई है. वैन और जीप की कीमत 40 रुपये थी, अब 45 रुपये टोल टैक्स लगेगा. पहले डबल साइड (24 घंटे में वापस) की कीमत 60 रुपये थी, अब 70 रुपये होगी. इन वाहनों का मासिक पास पहले 1215 रुपये में बनाया था, लेकिन अब इसके लिए 1375 रुपये देने होंगे.

जबकि लाइट गुड्स व्हीकल पर पहले एक तरफ का टोल टैक्स 70 रुपये था. अब इसकी कीमत 80 रुपये होगी. पहले डबल साइड 105 रुपये थी, अब आपको 120 रुपये देने होंगे. जबकि मासिक पास से पहले इसकी कीमत 2125 रुपये थी, अब इसकी कीमत 2405 रुपये होगी. जबकि बस और ट्रक के एक तरफ की कीमत 140 रुपये हुआ करती थी. अब इसकी कीमत 160 रुपये होगी. पहले डबल साइड के लिए टोल टैक्स 215 रुपये था, अब आपको 240 रुपये देने होंगे. जबकि पहले मासिक पास 4255 रुपये में बनता था लेकिन अब मासिक पास के लिए 4805 रुपये देने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit