चंड़ीगढ़ | हरियाणा के नौ जिलों में तैनात 19 पीआरटी (प्राथमिक विद्यालय शिक्षक) शिक्षकों की नौकरी पर 10 साल बाद बन आई है. हरियाणा कर्मचारी आयोग ने उपरोक्त शिक्षकों से मूल आवेदन पत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. ऐसे में निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा ने पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, कैथल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा और मेवात के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मूल आवेदन पत्र अपने जिले से संबंधित अध्यापकों के मूल आवेदन फॉर्म निदेशालय को दस्ती उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
निदेशालय के पत्र का विषय
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने संबंधित जिले के मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है. जो मंगलवार को लिखा गया है. निदेशक के पत्र विषय में स्पष्ट रूप से लिखा है कि विज्ञापन संख्या 02-2012 के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन डीईएड (जम्मू-कश्मीर बोर्ड) के आधार पर हुआ है और डीईएड आवेदन की तारीख 8 दिसंबर 2012 के बाद के हैं उनके रद्दीकरण बारे.
किस जिले से कितने शिक्षक शामिल हैं?
-प्रदीप कुमार पीआरटी, जीपीएस सोंटी अंबाला
-रितू बाला पीआरटी, जीपीएस डेरा अंबाला
-मामचंद पीआरटी, जीपीएस झिरवाला अंबाला
-मामचंद पीआरटी, जीपीएस झीरीवाला अंबाला
-शरणजीत कौर पीआरटी, जीपीएस देहरी अंबाला
-परमजीत कौर पीआरटी, जीपीएस पंजिलासा अंबाला
-कुमारी सरिता पीआरटी, जीपीएस तिलपाल फरीदाबाद
– रेखा पीआरटी, एनआईटी नंबर 5 फरीदाबाद
-विकास यादव पीआरटी, जीपीएस वालीपुर फरीदाबाद
-विजय पीआरटी, जीपीएस शीशवाला फरीदाबाद
– पूजा कौशिक पीआरटी, जीपीएस कैथल
-सुरेंद्र कुमार पीआरटी, जीपीएस सजुमा कैथल
-सुमन देवी पीआरटी, जीपीएस चिकन पंचकूला
-वीना कुमारी पीआरटी, जीपीएस सुल्तानपुर पंचकुला
-ज्योति देवी पीआरटी, जीपीएस रमेश नगर पानीपत
-संदीप सिंह राणा पीआरटी, जीपीएस वार्ड 11- पानीपत।
-ज्योति देवी पीआरटी, जीपीएस चुलकाना पानीपत।
-रीना पीआरटी, जीपीएस कन्नूर रोहतक
-उमेद कुमार पीआरटी, जीपीएस नीमला सिरसा
-लक्ष्मी बाई पीआरटी, जीपीएस बावनथेडी मेवात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!