HARSAC Jobs: हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्दी भेजें अपने आवेदन

जॉब डेस्क, HARSAC Jobs | हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (Haryana Space Application Centre) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं.

JOB

आगे पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुरु होने की तारीख, आवेदन की अंतिम तारीख, आवेदन शुल्क, आयु सीमा इत्यादि दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है कि खबर को पूरा पढ़े.

 HARSAC Vacancy 2022
Organization HARSAC
Post Name Team Lead (Image Processing),
GIS Technician
(Image Processing),
Team Lead
(Digitization / Feature Extraction),
GIS Technician
(Digitization / Feature Extraction)
Vacancies 18
Salary/ Pay Scale (Rs. 31000-54000)+ HRA
Job Location Haryana
Last Date to Apply 14 September 2022
Mode of Apply Offline
Category Haryana Contract Jobs
Official Website www.harsac.org
Official Notification Click Here
Apply Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी
Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 29 अगस्त 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 सितम्बर 2022 (4:30PM)

Education Qualification

टीम का नेतृत्व (मूर्ति प्रोद्योगिकी)

आवेदक भू-सूचना विज्ञान और फोटोग्राममिति भू-स्थानिक विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान / गणित में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएससी / एमसीए / एमटेकहोने चाहिए तथा उन्हें न्यूनतम  अनुसंधान, शिक्षण डिजाइन और विकास कार्य में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

जीएस तकनीशियन (मैज प्रोसेसिंग)

इन पदों के लिए आवेदक रिमोट सेंसिंग / जीआईएस / भू-सूचना विज्ञान और फोटोग्रामेट्री / भू-स्थानिक विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान / गणित में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय

से मास्टर डिग्री धारक होने चाहिए और उम्मीदवार ने लेक्चरशिप (सहायक प्रोफेसरशिप) और गेट सहित सीएसआईआर, यूजीसी, नेट की नेट परीक्षा पास कर ली हो या डीएसटी/डीबीटी/डॉस/डीएई/डीआरडीओ/आईसीएआर/आईआईएससी आदि जैसी कोई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो.

टीम का नेतृत्व(डिजिटाइजेशन/फीचर एक्सट्रैक्शन)

आवेदक सूचना विज्ञान और फोटोग्रामेट्री / भू-स्थानिक विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान / के प्रासंगिक क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा M.Sc./ MCA / M.Tech होने चाहिए व उन्हें न्यूनतम 3 वर्ष का अनुसंधान, शिक्षण, डिजाइन और विकास में कार्य अनुभव होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जीआईएस तकनीशियन(डिजिटाइजेशन/सुविधा निकासी)

आवेदक रिमोट सेंसिंग जीएस / भू-सूचना विज्ञान / भू-स्थानिक विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान / गणित में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री धारक होने चाहिए तथा उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है.

सीएसआईआर, यूजीसी, नेट सहित लेक्चरशिप असिस्टेंट प्रोफेसरशिप) और गेट या किसी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा, जैसे डीएसटी / डीबीटी / डॉस / डीएई / डीआरडीओ / आईसीएआर / आईआईएससी आदि को मंजूरी देनी चाहिए.

Application Fee

आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 200/- भारतीय पोस्टल ऑर्डर के रूप में या निदेशक, हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, हिसार के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देने होंगे. प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ इसे संलग्न किया जा सकता है.  उम्मीदवार आवेदन शुल्क बचत बैंक खाता संख्या में भी जमा कर सकते है. भारतीय स्टेट बैंक, CCSHAU शाखा, हिसार के साथ 10214722894 और आवेदन पत्र के साथ इसका प्रमाण संलग्न करें.  खाता निदेशक, हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, हिसार के नाम पर IFSC कोड SBIN0001566 है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी
Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

Vacancy Details

टीम लीड (इमेज प्रोसेसिंग): 01

जीएस तकनीशियन (मैज प्रोसेसिंग): 05

टीम लीड (डिजिटाइजेशन/फीचर एक्सट्रैक्शन): 02

जीएस तकनीशियन(डिजिटाइजेशन/फीचर एक्सट्रैक्शन):10

How to Apply
  1.  इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे.
  2.  सबसे पहले दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
  3. दिए गए लिंक द्वारा अपना अप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें.
  4.  आवेदन फार्म को भरे तथा उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाएं. उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  5.  आवेदन फार्म को 14 सितंबर 2022 4:30 बजे से पहले HARSAC कार्यालय में जमा करा दें.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1 . लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा

2. दस्तावेज सत्यापन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit