नई दिल्ली | भारतीय रेलवे की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. रेलवे इसी महीने तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की तैयारियां शुरू कर चुका है और इसको लेकर रूट भी फाइनल कर लिया गया है. रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने का मजा आने वाला है.
जल्द पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर ताजा अपडेट देते हुए बताया कि इसके ट्रायल की तारीख 7 और 8 सितंबर तय हो गई है. इसका ट्रायल मुंबई- अहमदाबाद रूट पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रूट ट्रायल के बाद सीआरएस क्लीयरेंस लेना है और फिर ट्रेन को तय रूट पर चला दिया जाएगा.
रेलवे ने दी जानकारी
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि रूट ट्रायल के दौरान जितने यात्रियों की क्षमता होगी उतना ही लोड रखकर इस ट्रेन को पटरी पर दौड़ाया जाएगा जबकि कुछ कर्मचारी सीटों पर बैठेंगे. ट्रेन को उसी स्पीड में दौड़ाया जाएगा, जितनी स्पीड में वो नियमित रूप में चलेगी. रेलवे का कहना है कि इस रूट ट्रायल के बाद उसका टाइम टेबल बनाया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि त्यौहारों के सीजन पर इस ट्रेन का तोहफा यात्रियों को मिल सकता है.
अभी देश में केवल दो ही रूट नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर संचालित होती है. जल्द इसे लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर के रूट पर संचालित किए जाने की खबर है. अगले साल 15 अगस्त तक 75 नए रूट पर वंदे भारत चलाने का प्लान है. भारतीय रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को कम समय में लंबे सफर का आनंद देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!