चंडीगढ़ | हरियाणा में अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. सरकार इन कालोनियों को नियमित कर इन लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार सतीश पुनिया ने बताया कि इस बारे में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग की ओर से विशेष कैंप लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है.
अवैध कालोनियों को नियमित करने की योजना
सतीश पुनिया ने बताया कि सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है. जहां पर भी अवैध कालोनियां है वहां जिला नगर योजनाकार कार्यालय में आवेदन करना होगा. संबंधित दस्तावेज देकर इन कालोनियों का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद निर्धारित शर्तों के अनुसार यहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
आवेदन करने के लिए दस्तावेज
अधिकारी सतीश पुनिया ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए लाइसेंस फीस जमा करानी होगी. इसके अलावा मलकीयत के दस्तावेज, इकरारनामा, सेल डीड, ले आउट आदि दस्तावेज देकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इससे संबंधित पूरी जानकारी आप tcpharyana.gov.in या फिर जिला नगर योजनाकार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
अवैध कालोनियों को लेकर कार्रवाई
सतीश पुनिया ने बताया कि शहर में नगर निगम की ओर से ड्रोन सर्वे कराया गया है, जिसमें कालोनियां चिह्नित की गई है. उनका लेआउट प्लान बनाकर सरकार के पास भेजा गया है. वहीं अवैध कालोनियों की पहचान कर उन्हें नोटिस थमाए जा रहें हैं. यदि नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
आमजन बरते सावधानी
वहीं सस्ते प्लाट के चंगुल में फंसने वाले लोगों को आगाह करते हुए सतीश पुनिया ने कहा कि प्लाट खरीदने वालों को कालोनियों में सुविधाएं देखनी चाहिए. यदि वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है तो कालोनी अवैध है. इसलिए लोगों से अपील है कि सस्ते के चक्कर में अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!