51 रन की हार के साथ भारत की सीरीज में हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

मुंबई | भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरा हश्र जारी है. सिडनी में हुए 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान कोहली की बदकिस्मती जारी रही और उन्होंने लगातार 7 वां टॉस हारा और भारत ने लगातार 7 वां वनडे मैच हारा. पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला करते हुए कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की इनफार्म जोड़ी यहां भी रंग में दिखी और दोनों ने 12वीं शतकीय साझेदारी की, उनसे आगे अब गिलक्रिस्ट और हेडन की जोड़ी है जो 16 बार 100 से ज्यादा रन जोड़ने में सफल रही.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

CRICKET

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉप 5 बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए जो अब तक के वनडे इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ है और दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने किया है. ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर-83, फिंच-60, स्मिथ-104, लबुशने-70, मैक्सवेल-63 की मदद से 50 ओवर में 389-4 रन बनाए जो उसका अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच के अपना सर्वाधिक स्कोर 374 को तोड़ डाला.

स्मिथ ने पहले मैच तरह ही एक बार फिर 62 गेंद पर ही शतक पूरा किया जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरा सबसे तेज शतक है. स्मिथ भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. इसके अलावा स्मिथ को भारतीय गेंदबाजी कितना रास आती है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने भारत के खिलाफ अंतिम 5 मैच में 3 शतक व 2 अर्धशतक( जिसमें एक 98 रन) लगाए है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

भारतीय गेंदबाजों की कमजोर लय जारी रही और भारत के खिलाफ अब तक के वनडे इतिहास का 438(द. अफ्रीका) और 411(श्रीलंका) के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना. भारतीय गेंदबाजों में नवदीप सैनी 7 में 70, शमी 9 में 73, चहल 9 में 71, बुमराह 10 में 79 महंगे साबित हुए जबकि पंड्या, शमी व बुमराह को 1-1 विकेट मिला.

जवाब में विराट कोहली के जाबांज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने में एक बार फिर नाकाम रहे. अग्रवाल 28, धवन 30, कोहली 89, अय्यर 38, राहुल 76, पंड्या 28 , जडेजा 24 रन की मदद से 338 रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिन्स 3, हेजलवुड व जाम्पा 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

यह मैच ऑस्ट्रेलिया में वनडे इतिहास के एक मैच में बने सर्वाधिक रन का साक्षी बना. पिछले मैच में जहां दोनों टीमों ने 682 रन बनाए थे वही आज दोनों टीमों ने मिलाकर 727 रन बना डाले. वहीं विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 22000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. सीरीज का अगला मैच 2 तारीख को खेला जायगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit