WhatsApp चैटिंग का मजा हुआ दोगुना, अभी ट्राई करें ये कमाल की सीक्रेट ट्रिक्स

गैजेट डेस्क | WhatsApp द्वारा यूजर्स की चैटिंग के अनुभव को मजेदार बनाने के लिए नए- नए फीचर्स उपलब्ध कराएं जा रहें हैं. What’s App चैटिंग का मजा तब और दोगुना हो जाता है जब हमें इसकी कुछ Secret Tricks के बारे में पता हो. तो चलिए हम आपको यहां कुछ ऐसी ही सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप What’s App पर भी हाई क्वालिटी फोटो शेयर कर सकेंगे. इसके अलावा यहां आपको डिसअपियरिंग मैसेज का डिफ़ाल्ट टाइम सेट करने और खास चैट या ग्रुप का होम स्क्रीन शॉर्ट कट क्रिएट करने के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

WhatsApp

ऐसे शेयर करें High Quality Photo

अगर आप भी What’s App पर फोटो शेयर करते वक्त क्वालिटी गिरने की परेशानी से जूझ रहे हैं तो अब आपकी यह परेशानी दूर होने जा रही है. इसके लिए आपको What’s App सेटिंग में छोटा सा बदलाव करना होगा. सबसे पहले What’s App सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऐंड डेटा ऑप्शन में नीचे दिए गए फोटो अपलोड क्वॉलिटी पर क्लिक करें. यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से आपको Best Quality को सेलेक्ट करना है. अगर आप फोटो को उसके एकदम Original Quility के साथ भेजना चाहते हैं, तो आपको इमेज डॉक्युमेंट्स के तौर पर ही भेजना होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

डिसअपियरिंग मेसेज के लिए सेट करें डिफॉल्ट टाइमर

What’s App का डिसअपियरिंग मेसेज फीचर बड़े काम का है. इस फीचर की मदद से भेजा गया गया Message रिसीविर के चैट से सेट टाइम लिमिट के बाद Automatically Delete हो जाता है. इसके लिए आपको What’s App सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद Account में दिए गए Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें और Default Message टाइमर को सेलेक्ट करें. यहां आपको Message के ऑटोमैटिकली डिलीट होने के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार एक Option सेलेक्ट करने डिसअपियरिंग मेसेज की टाइम लिमिट को सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Home Screen पर क्रिएट करें चैट या ग्रुप का शॉर्टकट

अगर आप किसी Group या Contact के साथ सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं, तो इसके लिए आप अपने फोन की Home Screen पर एक शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको Message देखने या Reply करने के लिए बार-बार What’s App ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सबसे पहले जिस चैट या ग्रुप का आप होम स्क्रीन पर शॉर्टकट क्रिएट करना चाहते हैं उसमें जाएं. यहां आपको ऊपर राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर टैप करके ‘more’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. यहां आपको सबसे नीचे Add to Shortcut का ऑप्शन दिख जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit