हरियाणा: सीएम खट्टर ने 174 परियोजनाओं का किया उदघाट्न एवं शिलान्यास, यहाँ देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क, परिवहन और ढांचागत विकास की 174 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. इन परियोजनाओं पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. इस दौरान जिन जिलों में उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद व विधायक मौजूद रहे, वहां भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर चलकर राज्य को और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का कोई भी हिस्सा विकास परियोजनाओं से अछूता न रहे.

Manohar Lal Khattar CM

उन्होंने कहा कि एक जिले में नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में विकास कार्य हो रहे हैं. देश के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर का अहम योगदान है इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, उद्योग आएंगे, निवेश होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की कहानी कहीं न कहीं इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी है. इसलिए राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटित होने वाले बजट में लगातार बढ़ोतरी की है. इस बजट में बजट का 34.4 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है.

जिलों में प्रगति रैली आयोजित कर होंगे विकास कार्य

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के 10 जिलों में प्रगति रैली का आयोजन किया गया है और आगे के जिलों में प्रगति रैली आयोजित कर विकास कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 500 नए मॉडल कल्चर स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश के हर घर में नल पहुंच गया है और हम पानी की जरूरत पूरी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5700 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है और आने वाले समय में हरियाणा 100 फीसदी गांवों को 24 घंटे बिजली देने वाला पहला राज्य बन जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ सकते हैं सब्जी और दूध के दाम, अभी से संभाल लें अपना बजट; यहाँ समझे इसके पीछे की वजह

मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया उनमें राजस्व विभाग की 128 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं, 22 करोड़ रुपये की शिक्षा की 6 परियोजनाएँ, 28 करोड़ रुपये की लागत से शिक्षा विभाग की 7 परियोजनाएँ, उच्च शिक्षा विभाग की 2 परियोजनाएँ 9 करोड़ की लागत से शामिल है, तकनीकी शिक्षा विभाग 8 करोड़ की लागत वाली 2 परियोजनाएं शामिल हैं.

जबकि एचवीपीएन, डीएचबीवीएन और यूएचबीवीएन 375 करोड़ रुपये की लागत वाली 37 परियोजनाएं, पी.डब्ल्यू.डी. (बी एंड आर) 439 करोड़ रुपये की लागत वाली 19 परियोजनाएं, हरियाणा राज्य सड़क और पुल विकास निगम लिमिटेड की 2 परियोजनाएं 146 करोड़ रुपये की लागत वाली शामिल है.

लोक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग की 101 करोड़ रुपये की लागत वाली 5 परियोजनाएं, 168 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाएं सिंचाई विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की 6 परियोजनाएँ, 291 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य विभाग की 15 परियोजनाएँ, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान एवं विकास एवं पंचायत विभाग, विकास एवं पंचायत (पंचायती) राज विभाग का एक-एक, एक-एक पुरातत्व और संग्रहालय, परिवहन विभाग के दो, शहरी स्थानीय निकाय और एचएसआईडीसी K2-2 परियोजनाएँ, HSVP और कृषि विभाग की 1-1, कृषि (HSAMB) और मेवात विकास प्राधिकरण (MDA) की 3 परियोजनाएँ शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 197 करोड़ की लागत से 11 प्रोजेक्ट हैं. मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया उनमें मुख्यत: चरखी दादरी जिले में राजस्व विभाग द्वारा बनने वाले नये सचिवालय भवन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 234 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 200 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल सेक्टर-9, फतेहाबाद शामिल हैं.

परिवहन विभाग द्वारा फतेहाबाद में 20 करोड़ रुपये के निवेश से बनाए गए नए बस स्टैंड का उद्घाटन, हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 4 सब-स्टेशनों का शिलान्यास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा 115 करोड़ रुपये की लागत से आईसीयू/एचडीयू के नए भवन, प्रथम तल एवं ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन, सिनसर, करमागढ़, कारसिंधु एवं रामराय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, सफीदों में राजस्व विभाग लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से कलायत में राजस्व विभाग द्वारा निर्मित सिविल कॉम्प्लेक्स, एसडीओ प्रशासनिक ब्लॉक (एसडीएम कार्यालय) का लोकार्पण शामिल है.

नए बाईपास रोड का शिलान्यास

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मारकंडा नदी पर 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास किया. पुल एवं ग्राम बीर मथाना, निर्वाचन क्षेत्र लाडवा में नए स्कूल भवन का उद्घाटन, महेंद्रगढ़ में आवासीय सुविधा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलरा बस का उद्घाटन, सतनाली और सहलांग में सरकारी आई.टी.आई. नूंह (बी एंड आर) में पीडब्ल्यूडी के उद्घाटन ने गुरुग्राम-अलवर से लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से एक नई बाईपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी, सी.एच.सी. पुन्हाना में 6 करोड़ रुपये की लागत से एएनएम का निर्माण. पलवल के उटावड, कलसाडा एवं चैनसा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित प्रशिक्षण विद्यालय एवं छात्रावास, पीएचसी का उद्घाटन. 47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 220 केवी का उद्घाटन.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

पंचकूला में सब स्टेशन हरफाली, यूएचबीवीएन की आधारशिला रखते हुए एआईएस. के.के. के प्रधान कार्यालय भवन का उद्घाटन और पानीपत में 8 स्थानों पर मोरनी, यूएचबीवीएन में थंडोग से धार स्कूल तक एक्सलाक रोड के 33 केवी सब-स्टेशन का लोकार्पण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने रेवाड़ी में 66 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक में 10 एमएलडी की नहर आधारित जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. मौजूदा एसटीपी लेकिन सोनीपत के गांव जुआन में नवनिर्मित आईटीआई में 23 करोड़ रुपये की लागत वाली सौर/ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचा परियोजना की आधारशिला रखी गई. यमुनानगर के छपर में बने पीडब्ल्यूडी भवन का लोकार्पणकिया. जगाधरी के सरस्वती नगर में रेस्ट हाउस, बस स्टैंड और नचरौन में आईटीआई का उद्घाटन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit