IND Vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इन गलतियों से हारा भारत, ये बड़ी वजहें आई सामने

स्पोर्ट्स डेस्क, IND Vs PAK Asia Cup | एशिया कप 2022 में कल भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सांसें थाम देने वाले सुपर-4 के इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर ग्रुप मैच की हार का बदला लिया. टास जीतकर पाकिस्तान ने पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और टीम इंडिया ने इस मैच में विराट कोहली की 60 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल करते हुए भारत को हार का स्वाद चखाया.

Asia Cup India Team

एक समय जीत की ओर अग्रसर दिख रही भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हार की तरफ धकेल दिया. देखा जाए तो दिल तोड़ने वाली इस हार के पीछे कई कारण रहें. आईए आपको बताते हैं टीम इंडिया की इस हार के पीछे क्या वजह रही और टीम को किन गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पांड्या- भुवी का लचर प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सिर जीत का सेहरा बांधने वाले हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार का इस मैच में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. हार्दिक पांड्या पहले बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और जीरो के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे तो वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने अपने कोटे के निर्धारित 4 ओवर में 44 रन दिए. वहीं भुवी की बात करें तो उन्होंने भी चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया. पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 26 रनों की दरकार थी लेकिन पारी का 19वां ओवर डालने आए भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 19 रन खाकर पाकिस्तान की जीत को आसान बना दिया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

मध्यक्रम बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और पांच ओवर में 54 रन का स्कोर खड़ा किया. उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 200 रनों का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन मध्यक्रम में सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा ने अपनी खराब बल्लेबाजी का मुआयना पेश किया और पाकिस्तान को मैच में वापसी का मौका दिया. अगर टीम इंडिया इस मैच में 15-20 रन और जोड़ लेती तो शायद नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में होता.

टॉस हुआ निर्णायक

एशिया कप में अभी तक जितने मैच हुएं हैं उनमें टास की भूमिका अहम रही है. टास जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी कर रही है और अब तक के सभी मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत रही है. रोहित शर्मा के भाग्य ने टास के मामले में साथ नहीं दिया और टीम इंडिया की हार का एक प्रमुख कारण यह भी रहा. बाद में गेंदबाजी करते हुए ओस आने की वजह से भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए और इसी का फायदा उठाते हुए रिजवान और नवाज ने जमकर रन बटोरे और भारत के जबड़े से जीत छीन ली.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

आसान कैच छोड़ना पड़ा महंगा

इस मैच में भारत के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया जो टीम इंडिया को बहुत महंगा पड़ा. 18 वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच टपकाया और आसिफ अली ने उसके बाद भुवी के ओवर में चौका व छक्का लगातें हुए हारी हुई बाजी को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit