हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली का बड़ा बयान, पंचायत चुनावो की तारीखों को लेकर दी जानकारी

फतेहाबाद | हरियाणा की गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री व टोहाना हल्के से जजपा विधायक देवेन्द्र बबली फतेहाबाद के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहां उन्होंने सीएम मनोहर लाल द्वारा फतेहाबाद जिले को दी गई करीब 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का आनलाइन शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनावों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

sarpanch election chunav

पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि अब पंचायत चुनाव ज्यादा दूर नहीं है. पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ देने के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिल चुकी है और अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज जाएगा. उन्होंने कहा कि अब पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए ड्रा निकाले जाएंगे. उसके बाद पंचायती चुनावों की घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

वहीं जननायक जनता पार्टी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी या नहीं, के सवाल पर जवाब देते हुए देवेन्द्र बबली ने कहा कि इसका फैसला पार्टी हाईकमान के हाथ में है कि वो क्या सोचते हैं. वहीं बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि पौने दो साल से पंचायत चुनाव न होने से गांवों में विकास कार्य प्रभावित हो रहें हैं, अधिकारियों के भरोसे गांवों के विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन अब जल्द ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन पदों के लिए होंगे चुनाव

  • ग्राम पंचायत : 6228
  • पंच के पद : 62022
  • बढ़ी ग्राम पंचायत : 23
  • पंचायत समिति पद : 3380
  • जिला परिषद : 411
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit