हिसार की कंप-कपाती ठंड बनी मौत का कारण, मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

हिसार । जिले में सर्दी से होने वाली मौत का पहला मामला सामने आ रहा है. 26 नवंबर को एक अधेड़ व्यक्ति का मृत शरीर कैंप चौक स्थित शनि मंदिर के नजदीक मिला. मृतक की आयु 55 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Dah Sanskar

मौत का कारण- ठंड

अधेड़ व्यक्ति के मृत शरीर पर केवल एक भगवा रंग की धोती थी. वह अपना अधिकतर समय शनि मंदिर के नजदीक ही व्यतीत करता था. 26 नवंबर को यह शव बरामद किया गया था. इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर विष्णु ने कहा है कि सर्दी के कारण इसकी मृत्यु हुई है. मौत का कोई अन्य कारण जानने के लिए विसरा भी लैब में भिजवा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

रात्रि में तापमान 6 डिग्री तक जा पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हिसार में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. अब हिसार नारनौल के बाद हरियाणा का दूसरा सबसे ठंडा जिला बन गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit