नई दिल्ली, Business Ideas | आज के मौजूदा वक्त में हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपना छोटा मोटा बिजनेस करें. यदि आप भी एक नया बिजनेस करके बंपर कमाई करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आप इस बिजनेस को शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं. इस प्रोडक्ट की शहर से लेकर गांव तक भारी डिमांड है. हम दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बिजनेस की बात कर रहे हैं. बता दें कि इस बिजनेस को मामूली से निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है.
यह बिजनेस बनाएगा आपको घर बैठे ही करोड़पति
जैसे-जैसे स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे देश में गेहूं के दलिया की मांग भी काफी बढ़ रही है. गेहूं को कैलोरी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट और कुछ मात्रा में प्रोटीन होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक होते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो पोषक तत्व और खाने के लिए तैयार स्नेक्स की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. दलिया बनाने के लिए सबसे पहले आपको गेहूं को अच्छे से साफ करना होगा, इसके बाद बहते पानी के नीचे इनको धो ले. बाद में 5 घंटे के लिए पानी में नरम होने के लिए छोड़ दें.अंकुरण के बाद इसे धूप में सुखाएं सुखाने की प्रक्रिया के बाद ही इसे आटे की चक्की में पीसे.
इस प्रकार करे शुरू
खादी एवं विलेज इंडस्ट्री कमीशन ने प्रधानमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना के तहत दलिया की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के तहत दलिया बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास खुद की जमीन होनी चाहिए. 500 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर कुल 1 लाख रूपये की लागत आएगी. वही इक्विपमेंट पर 1 लाख रूपये खर्च होंगे, साथ ही आपको 40 हजार रूपये वर्किंग कैपिटल की भी आवश्यकता होगी.
इस प्रकार कुल मिलाकर आपके इस प्रोजेक्ट में ढाई लाख के आसपास रूपये लग जाएंगे. अगर आप 100% क्षमता का उपयोग करके प्रोडक्शन करेंगे, तो सालाना प्रोडक्शन 600 क्विंटल होगा. 1200 रुपए प्रति रेट के हिसाब से इसकी कुल वैल्यू 7,19000 रूपये होगी. प्रोजेक्ट सेल 8.5 लाख रुपए होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!