हरियाणा: सीएम खट्टर ने चुनावों से पहले खेला दांव, 8 नए उपमंडलों का ऐलान, देखें लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव से ठीक पहले आठ नए उपमंडल बनाए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार देर शाम इसकी घोषणा की है. इसे चुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव माना जा रहा है. इसके जरिए उत्तर से लेकर दक्षिण हरियाणा तक हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए नए उपमंडल बनाए गए हैं.

Webp.net compress image 11

ये जिले बने नए उपमंडल

भिवानी जिले के बवानीखेड़ा, गुरुग्राम जिले के मानेसर, जींद जिले के जुलाना, करनाल जिले के निलोखेड़ी, महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी, पानीपत जिले के इसराना, रोहतक जिले के कलानौर और यमुनानगर जिले के छछरौली को उपमंडल बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

प्रदेश में लंबे समय से नया उपमंडल बनाने की मांग चल रही थी. विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों ने अपने-अपने मंडलों को उपमंडल बनाकर नया जिला बनाने की जोरदार वकालत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक के दौरान और जनसभाओं के दौरान भी कई विधायक लगातार उपमंडल के गठन की मांग कर रहे थे. इन क्षेत्रों के निवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उपमंडल सरकार और प्रशासन को लोगों के करीब लाएंगे. यह सुशासन के मूल मंत्र को पूरा करने में मदद करेगा.

इन्हें मिल सकता है राजनीतिक लाभ

बवानीखेड़ा से बीजेपी विधायक विशंभर बाल्मीकि, मानेसर पटौदी हल्के में आता है. जो बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, जुलाना जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा, निलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, नंगल चौधरी बीजेपी विधायक अभय यादव, इसराना कांग्रेस विधायक बलबीर सिंह, कलानौर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक और छाछरौली फॉल्स जगाधरी क्षेत्र में, जहां से शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर विधायक हैं. इन विधायकों को नया उपमंडल बनने से राजनीतिक लाभ मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit