भिवानी | रेलवे की तरफ से भिवानी- पानीपत- कालका- भिवानी एक्सप्रेस ट्रेन को दोबारा से चलाने का फैसला लिया गया है. बता दे कि पहले यह ट्रेन दिल्ली होकर जाती थी, परंतु अब इस ट्रेन का रूट वह नहीं होगा. यह ट्रेन आज से फिर पटरी पर लौट रही है. इससे भिवानी से कालका तक अप डाउन करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस ट्रेन के शुरू होने का सबसे ज्यादा लाभ नौकरी पेशा करने वाले लोगों को मिलेगा.
आज से फिर पटरी पर दौड़ी भिवानी कालका एक्सप्रेस
पिछले काफी समय से इस ट्रेन को दोबारा शुरू करने की मांग उठाई जा रही थी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के कोचों की संख्या भी बढ़ाकर 11 कर दी है. यह ट्रेन भिवानी जंक्शन से चलेगी जो कलानौर रोहतक, गोहाना, इसराना आदि स्थानों से होते हुए कालका तक जाएगी. भिवानी- कालका एक्सप्रेस ट्रेन का समय सुबह 4:30 बजे का है. इस ट्रेन का कालका से वापसी का समय शाम 4:55 का है. इसके बाद यह रात 11:30 बजे भिवानी पहुंचाएगी.
हजारों यात्रियों को होगा फायदा
इससे पहले भिवानी मे इस ट्रेन का आवागमन बंद था, जिस वजह से इस रूट पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को अन्य वाहनों में अधिक पैसे खर्च करके आवागमन करना पड़ रहा था. बता दे कि पहले दिन 14795 भिवानी- कालका स्पेशल ट्रेन अपने उद्घाटन के दिन यात्रियों के सेवा के लिए भिवानी से सुबह 9:00 बजे प्रस्थान कर चुकी है. दोपहर 3:55 पर यह यात्रियों को कालका पहुंचा देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!