केजरीवाल ने हरियाणा BJP को दिया झटका, भाजपा प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने थामा AAP का दामन

हिसार | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर हिसार पहुंचे हैं. हिसार में मेक इंडिया नंबर वन अभियान शुरू करने के बाद केजरीवाल ने कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया. हिसार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भाजपा के सिरसा जिले के प्रभारी रहे सतेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व सांसद अशोक तंवर, सांसद सुशील गुप्ता मौजूद थे. बता दें कि सत्येंद्र ने 2014 का विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

aap

सतेंद्र सिंह ने बताया कि हम आदमपुर में उपचुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं, जो भाजपा शासन में ठीक नहीं हो रही हैं. हम इन सभी सुविधाओं को अच्छे तरीके से लागू करेंगे.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए रोल मॉडल बनाएंगे और लोगों को पूरी सुविधाएं देंगे. हमें अपने देश को आगे ले जाना है और शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी आदि पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आदमपुर मेरा जन्म स्थान है और मैं आदमपुर में पला-बढ़ा हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit