चंडीगढ़ | हरियाणावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश के आखिरी सिरे पर बसे नारनौल से चंडीगढ़ के लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने सीधी बस सेवा शुरू करने को हरी झंडी दिखा दी है. नारनौल से चंडीगढ़, अंबाला और पंचकूला के लिए रोड़वेज बसें ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे 152-D पर सफर करेगी. रोड़वेज विभाग द्वारा इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के निदेशक ने जीएम चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला को पत्र क्रमांक नंबर 2698-2700 जारी कर दिया है.
निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार, ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे 152-डी पर आज यानि 8 सितंबर से अंबाला, चंडीगढ़ व पंचकूला से नारनौल के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्टॉपेज से भी सवारियों को बैठाना/ उतारना सुनिश्चित करें. बता दें कि परिवहन विभाग 152- डी एक्सप्रेसवे पर इन तीनों डिपो से नारनौल के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने पर सर्वे कर रहा था और अब इस योजना को अमलीजामा पहना दिया गया है.
रात्रि ठहराव नारनौल बस स्टैंड पर
सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे 152-डी पर चंडीगढ़, अंबाला व पंचकूला से सीधा नारनौल के लिए बस सेवा शुरू करने की योजना को हरी झंडी दिखा दी गई है. इन बसों का रात्रि ठहराव नारनौल बस स्टैंड पर होगा. चंडीगढ़ डिपो से नारनौल के लिए बस ISBT Sector-17 बस स्टैंड से शाम 4 बजे रवाना होगी और वापसी में नारनौल बस स्टैंड से सुबह 5 बजे चलेगी. इसी प्रकार अंबाला डिपो से ISBT Sector-17 से बस दोपहर 12 बजे रवाना होगी और वापसी में नारनौल बस स्टैंड से सुबह 6:42 बजे चलेगी.
वहीं पंचकूला डिपो द्वारा इस बस का संचालन चंडीगढ़ ISBT Sector-17 से शाम 7 बजे शुरू किया गया है और वापसी में नारनौल बस स्टैंड से 8 बजे रवाना होगी. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से नारनौल बस स्टैंड तक 337 किलोमीटर लंबे इस रूट पर प्रति यात्री 390 रुपए किराया निर्धारित किया गया है.
यह रहेगा शेड्यूल
स्टेशन का नाम चंडीगढ़ से समय नारनौल से समय
• चंडीगढ़ 15:40 से 16:00 बजे (4:40 से 05:00 बजे)
• अंबाला 12:20 से 12:30 बजे (06:28 से 06:42 बजे)
• पंचकूला 18:30 से 19:00 बजे (19:20 से 20:00 बजे)
समय और किराए की होगी बचत
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि जहां पर भी हाईवे क्रासिंग हो रहें हैं वहां पर जलेबी चौक बनाकर NH-152 D पर लोगों के लिए उतरने व चढ़ने का रास्ता बनाया गया है. ऐसे में जहां पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट बनें है वहीं पर बसों के स्टॉपेज बनाए गए हैं ताकि यात्री इन स्टॉपेज पर उतरने के बाद लोकल हाइवे के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें.
परिवहन मंत्री ने बताया कि जींद जिलें में जींद- पानीपत रोड़ पर जामनी के पास, जींद- गोहाना रोड़ पर भिडताना के पास और जींद- रोहतक रोड़ पर किला जफरगढ़ के पास स्टॉपेज बनाए गए हैं. इससे जींद जिलें के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा और समय व किराए की बचत के साथ चंडीगढ़, अंबाला व पंचकूला आवागमन कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!