हिसार। हिसार के छोटू राम चौक पर किसानों द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ एक नए अंदाज में विरोध प्रदर्शित किया गया. किसानों ने कुछ ऐसा मंजर तैयार किया जिसमें दिखाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक किसान को फांसी पर लटका दिया है. हिसार के इतिहास में इस प्रकार का प्रदर्शन पहली बार देखा गया है. एक किसान फांसी के फंदे पर झूल रहा है और रस्सा नरेंद्र मोदी के पुतले ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है.
किसानों ने दी खुली धमकी
किसान कह रहे हैं कि यह तो तूफान से पहले होने वाली शांति है. एक बहुत बड़ा तूफान उठने वाला है. किसान के दिल में इतनी आग है कि एक-एक चौपाल में लोग इकट्ठे हुए हैं और काफी ट्रॉलियों में किसान हरियाणा से निकलने शुरू हुए हैं. धीरे-धीरे फसल बुवाई और शादियों का सीजन खत्म हो जाएगा.
किसानों के दिलों में इतनी आग भरी हुई है कि जब यह आग दिल्ली में जाकर भड़केगी तो सब कुछ जलकर भस्म हो जाएगा. चाहे वह मोदी हो या शाह हो या खट्टर हो या खोपर हो, सब खत्म हो जाएंगे. सरकार को किसानों की बात माननी पड़ेगी. सरकार को झुकना पड़ेगा और जो चौथा कानून है वह सरकार को लागू करना पड़ेगा. अब सरकार पर निर्भर करता है कि वह कितना राष्ट्र का नुकसान और लोगों का नुकसान करके हमारी बात मानती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!