यमुनानगर | हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर आज यमुनानगर के मुकुंद लाल कॉलेज में आयोजित शिक्षक अभिवादन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. कार्यक्रमों में पदम श्री ओम प्रकाश गांधी स्पेशल गेस्ट के रुप में उपस्थित हुए. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जिम्मेदारी का अनुभव होता है. उनका कहना है कि शिक्षा में हरियाणा की अच्छी स्थिति है. वोकेशनल एजुकेशन में हम शीर्ष पर है.
15000 टीचरों के पद खाली
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों के 15000 पद रिक्त है. जिनमें से 11000 पद भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग में हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा गया है. पदम श्री ओम प्रकाश गांधी ने शिक्षक में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर अपना बधाई संदेश देते हुए कहा कि वह शिक्षा के भंडार थे.
मां – बाप और गुरु दोनों ही सम्मान के पद
उन्होंने कहा कि शिक्षक को आचार्य भी कहा जाता है जो आचरण की शिक्षा देता है. वही टीचर की अपेक्षा कोई चीटर बन जाएगा तो उसका सम्मान कैसे किया जाएगा यह भी सोचना होगा. कॉलेज प्रबंधक समिति के सचिव डॉ रमेश कुमार ने कहा कि शिक्षक का सम्मान किया जाना चाहिए. मां बाप और गुरु दोनों ही सम्मान के हकदार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!