नई दिल्ली | यदि आपको भी अपने आधार कार्ड में फोटो को चेंज करवाना है, तो इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना ही होगा. फोटो को अपडेट कराने का कोई भी ऑनलाइन तरीका नहीं है. बता दें कि इस सेवा के लिए 100 रूपये और जीएसटी का चार्ज भी देना होता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आधार सेंटर जाकर अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करवा सकते हैं. बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार के एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा.
इस प्रकार करवाए आधार सेंटर में फोटो अपडेट
आधार सेंटर पर आप बायोमेट्रिक जानकारियां जैसे उंगलियों के निशान, फोटोग्राफ, आंख की पुतली आदि अपडेट करवा सकते हैं. यहां UIDAI अधिकारी आपकी जानकारियों का वेरिफिकेशन करेगा और एक नए फोटो को कैप्चर करेगा. अपडेट रिक्वेस्ट की आपको एनरोलमेंट रसीद दी जाएगी. UIDAI की वेबसाइट से आप आधार कार्ड को अपडेट करने से संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं. फोटो अपडेट करवाने के लिए जरूरी है कि आप अपने साथ किसी प्रकार का आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि ले जाए.
इसके लिए हालांकि आपको अपना फोटो नहीं देना होता. आधार के अधिकारियों द्वारा कैमरे में आपका फोटो कैप्चर किया जाता है. अपडेट होने के बाद दो हफ्तों के अंदर आधार कार्ड रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर पहुंच जाता है. इस साल जुलाई महीने के अंत तक 134 करोड से अधिक आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं. वहीं मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि लगभग 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 90 % लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!