नई दिल्ली | अब सरकार राशन कार्ड धारकों को खुश करने वाली है. बता दें कि सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए कई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. इसी दिशा में सरकार ने आगे कदम बढ़ाते हुए अंतोदय कार्ड रखने वाले सभी परिवारों के लिए एक और सुविधा को अनिवार्य कर दिया है. सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के निशुल्क इलाज के लिए अब आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.
सरकार के इस फैसले से खुश हुए राशन कार्ड धारक
इसके लिए जिले और तहसील स्तर पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत अंतोदय कार्ड धारक अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवा पाएंगे. बता दें कि सरकार की तरफ से जन सुविधा केंद्रों पर भी यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. अब आप अपना राशन कार्ड दिखाकर जन सुविधा केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं यूपी की योगी सरकार ने भी अंतोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के आदेश दे रखे हैं. इस अभियान को जिले स्तर पर चलाया जा रहा है.
इस प्रकार बनवाए आयुष्मान कार्ड
पहले इस अभियान के लिए जुलाई महीने में अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. जिन भी अंतोदय कार्ड धारकों के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है, वह संबंधित विभाग में जाकर इसे बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. पात्र लाभार्थी कार्ड मिलने के बाद जन सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान पैनल से जुड़े प्राइवेट अस्पताल या जिला अस्पताल में अंतोदय कार्ड दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. अभी सरकार की तरफ से नए आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं.
जिन लाभार्थियों के नाम पहले इस योजना में शामिल है, केवल उन्हीं के कार्ड बनाए जा रहे हैं. सरकार की योजना है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को स्वास्थ्य से जुड़ी किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को भी अंतोदय राशन कार्ड दिया जाता है. इस कार्ड के जरिए लाभार्थी को हर महीने सस्ती कीमत पर खाद्य सामग्री मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!