कल से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, इस दिशा में भूलकर भी ना लगाए पितरों की तस्वीर

ज्योतिष | कल शनिवार से पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं. इसके साथ ही पितरों को याद करने व श्राद्ध कर्म और तर्पण की विधि शुरू हो जाएगी. शास्त्रों में मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध किया जाता है, तो वह काफी प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिस पर भी पितृ प्रसन्न होते हैं, तो उस घर में सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है. दूसरी ओर यदि पितृ नाराज हो जाते हैं, तो आपको कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए पितृपक्ष के दौरान आपको कुछ उपायों को जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

Pitru Paksha

इस प्रकार करें पितरों को प्रसन्न

यदि आप पितृपक्ष में इन उपायों का पालन करते हैं, तो आपके पितृ अवश्य ही प्रसन्न हो जाएंगे. वास्तु शास्त्र के अनुसार पितरों की तस्वीर का सही दिशा में लगा होना बेहद जरूरी होता है. हमें कभी भी पितरों की तस्वीर किचन, बेडरूम, पूजा घर में नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से हमारे पितृ नाराज हो जाते हैं. साथ -साथ हमें देव दोष भी लगता है जिस वजह से हमारे सुख समृद्धि में कमी आती है. हमें घर में पितरों की तस्वीर ऐसी जगह पर नहीं लगानी चाहिए, जहां पर आते- जाते आपकी नजर उस पर पड़े.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इस दिशा में लगाएं पितरों की तस्वीर

पितरों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगानी चाहिए, यह यम की दिशा के साथ-साथ पितरों की भी दिशा है. पितरों को खुश करने के लिए आपको घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखना चाहिए और रोजाना सुबह मुख्य द्वार मे जल डालना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है, इसलिए आपको रोजाना शाम को दीपक जलाना चाहिए जिससे पितृ दोष से भी मुक्ति मिल जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit