महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए श्रद्धालु अचानक नहर में गिर गए और बह गए. काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने आठ लोगों को नहर से बाहर निकाला. इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार को महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी की तलाश जारी है. गणेश उत्सव पर इस तरह की घटना से हर कोई स्तब्ध है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान सभी बह गए
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम महेंद्रगढ़ के ढाणी मोहल्ला के सैकड़ों श्रद्धालु गणेश उत्सव मनाते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए नहर में गए थे. झगडोली के पास जैसे ही मूर्ति को नहर में विसर्जित किया गया अचानक हादसा हो गया और एक के बाद एक कई लोग नहर में गिर गए. पानी का बहाव तेज था साथ ही किसी को तैरना नहीं आता था. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव के लिए फौरन नहर में रस्सियां फेंकनी शुरू कर दीं. बड़ी मुश्किल से चार लोगों को निकाला जा सका. चार अन्य लोगों को तैराकों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे और बाकी की तलाश देर रात तक जारी रही.
सोनीपत में 3 डूबे
सोनीपत के मीमारपुर घाट पर अपने बेटे और भतीजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गए तीनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. 31 अगस्त से शुरू हुए 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी का विसर्जन समारोह के साथ समापन हो गया है. भगवान गणेश की मूर्तियों को पास के जल निकायों में ले जाया जाता है और विसर्जित किया जाता है. भव्य जुलूस में भक्त मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाते हैं.
सीएम खट्टर ने किया ट्वीट
खट्टर ने कहा, “इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं. एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!