चंडीगढ | हरियाणा में फल- सब्जियों के नए रेट जारी हो गए हैं. प्रदेश में हर रोज फल- सब्जियों की कीमत में उतार- चढाव देखने को मिल रहा है. सब्जियों के बढ़ते भाव से आम आदमी का रसोई का बजट डगमगा गया है. जहां आलू, प्याज का भाव आमजन की पहुंच में है तो वहीं टमाटर, शिमला मिर्च, नींबू,पालक, तोरई का भाव आसमान छू रहा है.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कई क्षेत्रों में हुई अधिक बारिश के चलते सब्जियों की खेती चौपट हो गई है जिससे मंडी में आवक घटी है. बीते एक सप्ताह से सभी सब्जियों के रेट में 15 से 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अचानक से सब्जियों के रेट में इतना उछाल आने से कम आमदनी वाले परिवारों के लिए सब्जी बनाकर खाना बड़ा मुश्किल हो रहा है.
हरियाणा में सब्जियों की रेट लिस्ट
सब्जी दाम
आलू 25 रुपये किलो
गोभी 60 रुपये किलो
टमाटर 50 रुपये किलो
प्याज 35 रुपये किलो
खीरा 40 रुपये किलो
पालक 70 रुपये किलो
लौकी 30 रुपये किलो
करेला 70 रुपये किलो
तोरई 50 रुपये किलो
नींबू 120 रुपये किलो
शिमला मिर्च 80 रुपये किलो
भिंडी 40 रुपये किलो
हरी मिर्च 80 रुपये किलो
मूली 60 रुपये किलो
मटर 60 रुपये किलो
हरियाणा में फलों के दाम
फल दाम (प्रति किलोग्राम)
सेब 70 रुपये
केला 60 रुपये
अनार 110 रुपये
पपीता 25 रुपये
मौसंबी 50 रुपये
सब्जियों और फलों के बढ़ते भाव से आम आदमी ही नहीं बल्कि दुकानदार भी प्रभावित हो रहें हैं. दाम बढ़ने से जहां गरीब वर्ग की रसोई की रौनक खत्म हो गई है तो वहीं रेट बढ़ने का असर मध्यम वर्ग पर भी साफ दिखाई दे रहा है. फिलहाल प्रदेश में फलों की कीमतों में कोई खास उतार- चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है लेकिन ऐसी संभावना है कि आने वाले त्यौहारी मौसम में फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!