अब अहमदाबाद से मुंबई जाना हुआ आसान, Vande Bharat Train ने स्पीड में बुलेट ट्रेन को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली | देश की पहली सेमी हाई स्पीड और नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) ने टेस्ट रन के दौरान एक नया कारनामा कर दिखाया है. बता दें कि इस ट्रेन ने 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी, इस वजह से बाकी बुलेट ट्रेनों की रफ्तार भी पीछे रह गई. वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है, जिसे अहमदाबाद से मुंबई रूट पर चलाया जाएगा. वंदे भारत ट्रेन की तीसरी टेस्टिंग गुरुवार को हुई.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Vande Bharat Train

शुरू हुआ नई वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल

इसी बीच इस ट्रेन ने 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. बता दे कि बुलेट ट्रेन इस रफ्तार को हासिल करने में 54.6 सेकंड का समय लेती है. नई वंदे भारत ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि पुरानी वंदे भारत ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. शुक्रवार को अहमदाबाद- मुंबई ट्रैक पर नई वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू हुआ.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

यह होंगी ट्रेन में खास बातें

इस ट्रेन को अहमदाबाद से सूरत पहुंचने के लिए मात्र 2 घंटे 32 मिनट लगे, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को इतनी दूरी तय करने में लगभग 3 घंटों का समय लगता है. अहमदाबाद से यह सुबह 7:06 पर रवाना हुई और सूरत स्टेशन पर सुबह 9:38 पर पहुंची. यहां से बिन रुके मुंबई सेंट्रल दोपहर 12:16 पर पहुंच गई. रेलवे मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत की नई डिजाइन में फोटो केटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम है जो 99 परसेंट कीटाणुओं कोरोनावायरस को मारने में सक्षम है. वंदे भारत ट्रेन में प्लेन जैसी खूबियां है, इसमें एसी, टीवी,ऑटोमेटिक दरवाजे आदि सब है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit