हरियाणा कांग्रेस में खींचतान जारी: किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा को ललकारा, कुमारी शैलजा ने भी दिया साथ

भिवानी | हरियाणा कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) में चली आ रही खींचतान थमने का नाम ही नहीं ले रही है. तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने अब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट को ललकारने की पूरी तैयारी कर ली है और इनकी इस मुहिम में हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी उनका साथ निभाती नजर आएंगी. सीएम सिटी करनाल में दस्तक देने के बाद किरण चौधरी का अगला पड़ाव फरीदाबाद में होगा जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगी. बता दें कि किरण चौधरी ने पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और उनके साथ संवाद करने का अभियान चलाया हुआ है.

kiran chaudhary news

हुड्डा के कार्यक्रम को जवाब

किरण चौधरी अपने इस अभियान के जरिए भुपेंद्र हुड्डा के ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को चुनौती देने के मूड में नजर आ रही है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार के लिए किरण चौधरी को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है और तब से ही हुड्डा-किरण के बीच तल्खियां बढ़नी शुरू हुई थी. कांग्रेस की दिल्ली रैली में भी किरण चौधरी कुमारी शैलजा के साथ नजर आई, जिसका सीधा सा मतलब है कि अब दोनों मिलकर न केवल हुड्डा खेमे के लिए चुनौती पेश करने जा रही है बल्कि उनके द्वारा दी जाने वाली चुनौती का जवाब भी देगी.

करनाल में किरण चौधरी के कार्यक्रमों के आयोजक पंकज पूनिया और जयपाल मान थे जो कभी हुड्डा के खासमखास माने जाते थे लेकिन दोनों युवा नेताओं ने उपेक्षाओं के चलते हुड्डा खेमे से दूर होने में ही अपनी भलाई समझी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सदस्य पंकज पूनिया पूर्व मंत्री किरण चौधरी के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में लगे हैं जबकि किरण चौधरी पूरे प्रदेश में अपने ससुर पूर्व सीएम स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल, अपने पति स्व. चौधरी सुरेंद्र सिंह और अपने स्वयं के समर्थकों को एकजुट करने में लगी हैं.

किरण चौधरी के इस अभियान को सफल बनाने में उनकी बेटी श्रुति चौधरी भी उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं और कई जिलों में वो अहम जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने बताया कि 11 सितंबर को किरण चौधरी फरीदाबाद में एमसीएफ आडिटोरियम से नीलम चौक तक पदयात्रा करेंगी और फिर कार्यकर्ताओं से संवाद का ये सिलसिला पूरे जिले में चलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit