पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम पर मिल रहा है बैंको की FD से भी ज्यादा ब्याज, जानिये डिटेल

नई दिल्ली | हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस और केनरा बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. इन सब के बावजूद भी पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें आपको एफडी से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. साथ ही इन पर आप इनकम टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में निवेश करके आप डेढ़ लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं.

POST OFFICE

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

  •  इस योजना के तहत किसी भी बच्ची के जन्म के 10 सालों के अंदर खाता खोलना होता है.
  •  आप मात्र 250 रुपए से यह खाता खुलवा सकते हैं.
  •  इसमें आपको सालाना 7.3% की दर से ब्याज दिया जाता है, जो फिक्स डिपाजिट की तुलना में काफी ज्यादा है.
  •  चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा करवाए जा सकते हैं.
  •  यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आप सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.
  •  यह अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक की अधिकृत शाखा में ही खोला जा सकता है.
यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

  • पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड के खातों में जमा की गई राशि पर आपको 7.1 परसेंट की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
  •  जमा पर ब्याज की कैलकुलेशन सालाना आधार पर की जाती है, अर्थात आपको चक्रवर्ती ब्याज मिलेगा.
  •  PPP छूट की EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है. इसका मतलब है कि रिटर्न, मैच्योरिटी राशि और ब्याज से इनकम पर आयकर छूट मिलती है.
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

  • इस योजना में सालाना 7.4% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
  • 60 साल की उम्र के बाद ही आप इसके तहत खाता खुलवा सकते हैं.
  • वीआरएस आने वाले व्यक्ति जो 55 वर्ष से ज्यादा है, लेकिन 60 वर्ष से कम है वह भी इसमें खाता खुलवा सकते हैं.
  • इसकी स्कीम मे 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जाता है,  मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.
  • योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक की राशि निवेश कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit