सांपला- बेरी रोड़ पर अंडरपास बनाने का काम हुआ शुरू, 40 गांवों को पहुंचेगा सीधा फायदा

रोहतक | सांपला क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बेहद ही राहत भरी खबर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सांपला- बेरी सड़क मार्ग पर अंडरपास बनाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है. इस प्रोजेक्ट पर शुरुआती दौर का काम भी शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर लगभग 137 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. अंडरपास के अलावा इस प्रोजेक्ट में खरावड़ से लेकर इस्माईला तक सर्विस रोड़ व पुल भी बनेगा. अंडरपास बनने से आसपास बसे 40 गांवों को सीधा फायदा होगा.

underpass

बता दें कि सांपला- बेरी सड़क मार्ग पर अंडरपास बनाने की मांग आसपास लगते गांवों के लोग लंबे समय से उठा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि अंडरपास न होने से यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और हाल ही में करीब दो महीने पहले हुए एक हादसे में स्कूटी सवार दो महिलाओं की भी मौत हुई थी. ग्रामीणों की इस मांग पर लंबे समय से कोई सुनवाई नही हो रही थी लेकिन हालिया दिनों में ग्रामीणों की मुलाकात रोहतक के लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा से हुई थी.

सांसद से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने अंडरपास बनाने की मांग रखी और सांसद अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे. सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से प्रोजेक्ट को लेकर पिछले दिनों ही बैठक हुई. उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरु करवा दिया जाएगा.

सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि सांपला- बेरी सड़क पर अंडरपास बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी,जो अब पूरी हो गई है. प्रोजेक्ट पर शुरुआती दौर का काम शुरू हो चुका है और एक साल के अंदर पूरा प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की गठबंधन सरकार समूचे हरियाणा के समान विकास पर जोर दे रही है और सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit