नई दिल्ली, JEE Advanced 2022 Result | जेईई एडवांस 2022 का परिणाम रविवार को घोषित किया गया है. छात्र अपनी अंतिम उत्तर कुंजी और अपना स्कोर कार्ड jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं. इस साल 160038 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 155538 छात्रों ने दोनों पेपर दिए. जिसमें से 40712 ने क्वालिफाई किया. यह परीक्षा 28 अगस्त को हुई थी.
आईआईटी बॉम्बे जोन के आरके शिशिर ने जेईई (एडवांस्ड) 2022 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप किया. उन्होंने 360 अंकों में से 314 अंक हासिल किए. फीमेल में आईआईटी दिल्ली की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है. लेकिन उनका सीआरएल 16 है. उन्होंने 360 में से 277 स्कोर किए.
रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. जेईई एडवांस 2022 में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा. इसकी शुरुआत 12 सितंबर से होगी.
जेईई एडवांस 2022 टॉपर्स
- आर के शिशिर
- पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
- थॉमस बीजू चिरामवेली
- वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
- मयंक मोटवानी
- पोलीसेट्टी कार्तिकेय
- प्रतीक साहू
- धीरज कुरुकुंड
- महित गढ़ीवाला
- वेचा ज्ञान महेश
IIT मद्रास जोन से टॉप 10 में से 5
जेईई एडवांस 2022 के टॉप 10 रैंकर्स में से पांच आईआईटी मद्रास जोन के हैं:
- पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी: AIR 2
- थॉमस बीजू चीरमवेलिल: AIR 3
- वांगपल्ली साई सिद्धार्थ: AIR 4
- पोलीसेटी कार्तिकेय: AIR 6
- धीरज कुरुकुंडा: AIR 8
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर क्लिक करें.
- होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए परिणाम की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
- Direct Link of JEE Advanced Result 2022