हिसार | सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर रविवार को जाट धर्मशाला में सर्व जाति सर्व खाप की महापंचायत का आयोजन किया गया. आज की बैठक में 35 खाप के प्रतिनिधि आए थे, उत्तर भारत में कुल 170 खापें हैं. महापंचायत में तय हुआ था कि अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं करती है तो ये सभी जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. महापंचायत ने सोनाली की बेटी और परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा की भी मांग की. महापंचायत में कहा गया कि सोनाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पिता मानती थीं. लेकिन आज वह पिता कहां है, जो अपना फर्ज नहीं निभा रहा है. अब खाप न्याय के लिए लड़ेंगे.
कुलदीप बिश्नोई पर लगे ये आरोप
इस दौरान कुछ खाप नेताओं ने कहा कि उपचुनाव के दौरान कुलदीप जहां वोट मांगने जाएंगे, वह एक-दो दिन पहले उस गांव में जाकर पंचायत से मिलेंगे और खाप के लोगों से मिलेंगे. वे मांग करेंगे कि उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाए. सोनाली के अंतिम संस्कार के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने भी वोट मांगा था जो बिल्कुल गलत था.
खाप नेता दलजीत पंघाल ने भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई पर नरसंहार में शामिल होने का आरोप लगाया. पंघाल ने भजनलाल परिवार के पहले हुए नरसंहारों से अपना संबंध बताया. दलजीत पंघाल ने कहा कि महासभा उनके कार्यक्रमों को कहीं भी आयोजित नहीं होने देगी. लेकिन दलजीत पंघाल के इन आरोपों का खाप में विरोध हुआ.
भाजपा नेता ने सभी आरोपों को नकारा
भाजपा नेता पवन खारिया ने कहा कि कोई आरोप लगाने का कोई औचित्य नहीं है. कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. वह खुद सोनाली जी के समर्थक हैं. अगर सीएम ने सीबीआई जांच का आदेश दिया होता तो आज इस महापंचायत की जरूरत नहीं पड़ती. इसके बाद खाप के आयोजकों ने महापंचायत में राजनीतिक भाषण न देने और किसी नेता पर आरोप न लगाने के निर्देश दिए.
जहां दलजीत पंघाल ने कुलदीप बिश्नोई पर सवाल उठाए और उनका बहिष्कार करने की बात कही. वहीं, खाप के अन्य नेताओं ने इसे निजी राय बताकर इसका खंडन किया. खाप नेताओं ने कहा कि हम सिर्फ सीबीआई जांच चाहते हैं. हम किसी भी तरह की राजनीतिक बातचीत में नहीं पड़ना चाहते.
वहीं, सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा भी मंच पर खड़ी हो गईं और उन्होंने सोनाली फोगाट मामले की सीबीआई जांच की मांग की. सोनाली की बहन रुकेश ने भी कहा कि सीबीआई जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा. इस दौरान सोनाली के अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे और उन्होंने सीबीआई जांच कराने पर जोर दिया.
15 सदस्यीय कमेटी बनी, यशोधरा को मिली सुरक्षा
सर्व जाति सर्व खाप महापंचायत में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ. यह कमेटी मामले की अगुवाई करेगी और एसपी से भी मुलाकात की. खाप नेताओं के आग्रह पर हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह ने सोनाली की बेटी यशोधरा को सुरक्षा मुहैया का आदेश दिया. दो महिला पुलिस कांस्टेबल यशोधरा के साथ रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!