चंडीगढ़, HSSC CET Exam | लगभग 11 लाख युवा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सीईटी परीक्षा के इंतजार में है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा को आयोजित करवाएगी. एचएसएससी और एनटीए ने एमओयू किया है. इस परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी 10 जुलाई को पूरा हो चुका है. एनटीए की तरफ से भी परीक्षा के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है. जब दैनिक सवेरा अखबार ने एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा सीईटी परीक्षा कब होगी तो इस के जबाव में अध्यक्ष ने बताया कि सीईटी की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होगी.
पब्लिक नोटिस होगा जारी
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 – 20 दिन पहले डाउनलोड करने के लिए पब्लिक नोटिस भी जारी होगा. उनका कहना है कि चरखी दादरी, रोहतक, नूह,सोनीपत और झज्जर जिले में सीईटी की परीक्षा नहीं होगी. लगभग 1200 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. अध्यक्ष का कहना है कि एनडीए ने सारी तैयारियां कर ली है और सामान्य पात्रता परीक्षा 5 और 6 नवंबर को 4 शिफ्ट में आयोजित होगी.
31 अगस्त 2022 तक बढ़ाई गई थी सूची की वैधता
2019 में ग्रुप डी के पदों की चयन सूची जारी हुई थी. इस चयन सूची के तुरंत बाद जींद उपचुनाव था. इस उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई. इसमें खेल कोटे के लगभग 1500 उम्मीदवार चयनित हुए थे. बाद में हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि जो नियम विज्ञापन के समय थे, उसके अनुसार खेल ग्रेडशन सर्टिफिकेट होने चाहिए. इस वजह से कई उम्मीदवार बाहर भी हो गए. खेल कोटे की सूची से उम्मीदवार लगते रहें. अभी भी कुछ सीटें बची है. इन पर वेटिंग सूची में उम्मीदवारों की शिफारिश भेजनें के लिए हरियाणा सरकार ने सूची की वैधता 31 अगस्त 2022 तक बढ़ाई थी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को खेल कोटे के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश के लिए कहा पर आयोग ने सिफारिश नहीं की. अब दैनिक सवेरा को जानकारी मिली है कि आयोग ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि चयन सूची की वैधता को बढ़ा दिया जाए. इसके अतिरिक्त आयोग ने यह भी पूछा है कि के प् जितने पद खाली हैं उन पर सिफारिश करने के लिए उन उम्मीदवारों को बुलाना पड़ेगा, जिनका नाम पहले वोटिंग सूची में नहीं है. इसलिए दस्तावेज जाँच के लिए भी बुलाना होगा क़्यूँकि जो वोटिंग सूची तैयार की गई थी, उनसे यह खाली पद नहीं भरे जा सकते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!