स्पोर्ट्स डेस्क | एशिया कप 2022 में कल खेलें गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. रोमांच से भरें इस फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से पटकनी दी. रविवार की शाम खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 170 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 पर ढेर हो गई.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान बाबर आजम सिर्फ 5 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर फखर जमान भी बोल्ड हो गए और पाकिस्तानी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 71 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन ये साझेदारी टूटने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पाकिस्तानी टीम का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.
श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज प्रमोद मधुसन ने चार तो वहीं स्पिनर वानिंदु हसंरगां ने एक ओवर में तीन विकेट चटकाकर अपनी टीम को एशिया कप जीताने में अहम भूमिका निभाई. हसंरगां ने अपने इस ओवर में पहले मोहम्मद रिजवान को आउट किया और फिर विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान की एशिया कप जीतने की उम्मीदों को करारा झटका दिया. इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने खुशदिल शाह को आउट कर पाकिस्तानी टीम का स्कोर 102-4 से 110-7 पहुंचा दिया. इस ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम मुकाबले से लगभग बाहर ही हो गई.
राजपक्षे ने श्रीलंका को दिया सहारा
पूरे एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली श्रीलंका टीम की फाइनल मैच में शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम के उपरी क्रम को तहस नहस कर दिया और 58 के स्कोर पर आधी श्रीलंकाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इस वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टीम इस मुकाबले को एकतरफा अपने नाम कर लेगी लेकिन यहीं से भानुका राजपक्षे का जलवा देखने को मिला.
राजपक्षे ने अपनी इस पारी में 45 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार 71 रन बनाए. वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हसंरगां ने 21 गेंदों पर 5 चौकें और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. श्रीलंका ने आखिरी के 10 ओवर में 103 रन बनाए. एक समय 140 रनों के स्कोर के लिए संघर्ष कर रही श्रीलंकाई टीम आखिर में 170 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही,जो फाइनल में पाकिस्तान को जीतने के लिए चुनौतीपूर्ण था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!