सितंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकती है हरियाणा पंचायत चुनावों की घोषणा, यहाँ पढ़े लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा सितंबर के तीसरे सप्ताह में संभव है. ऐसे में 16 अक्टूबर तक चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. पिछड़ा वर्ग ए के लिए पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के वार्ड आरक्षित करने के लिए बीसी ए आबादी का जो डाटा पंचायत विभाग को चाहिए था, वह शनिवार देर शाम मिल पाया है.

Haryana Panchayat Election 2022

अब पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में बीसी ए की सीटें तय की जाएगी और इसमें कम से कम तीन से चार दिन का समय लग सकता है. जिला उपायुक्तो के पास यह डाटा मंगलवार तक पहुंचने की उम्मीद है. सीटों की संख्या के बराबर बीसी ए वार्डों का आरक्षण ड्रा के जरिए होगा और यह काम 19 सितंबर को किया जाएगा. हालांकि, पहले इसके लिए 12 सितंबर का दिन निर्धारित किया गया था. तब यह उम्मीद थी कि बीसी ए की सीटों की संख्या 5 सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगी. लेकिन परिवार पहचान पत्र का डाटा नहीं मिलने से सीटों की संख्या तय नहीं हो पाई और ड्रा प्रकिया में एक सप्ताह की देरी हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

दैनिक सवेरा को मिली जानकारी के अनुसार, परिवार पहचान पत्र का डाटा मतदान केंद्र में वोटरों की संख्या के आधार पर निकालना था मगर जब यह डाटा निकाला जाने लगा तो सामने आया कि कुछ पंचायतों में मतदाता सूचियां सही नहीं बनी हुई है. हालांकि, इस प्रकिया को जिला उपायुक्तो की देखरेख में किया गया था, मगर किसी मतदान केंद्र की 350 वोट किसी अन्य वार्ड में है तो किसी की अन्य पंचायत में है. इसलिए परिवार पहचान पत्र से यह डाटा मतदान केंद्र अनुसार तैयार किया गया है. पंचायत विभाग इस डाटा के आधार पर बीसी ए की सीटों का निर्धारण कर सभी जिला उपायुक्तो को भेज देगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

25 दिन का चाहिए होगा टाइम

जब पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के लिए अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग ए के लिए वार्ड आरक्षित हो जाएंगे, तब यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार की ओर से चुनाव आयोग को भेजी जाएगी. उम्मीद जताई गई है कि 21 सितंबर तक यह रिपोर्ट भेज दी जाएगी. राज्य चुनाव आयोग को चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कम से कम 25 दिन की जरूरत होगी तो ऐसे में चुनाव आयोग 22 सितंबर को पंचायत चुनावों का शेड्यूल जारी करता है तो 16 अक्टूबर को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हो सकतें हैं.

Haryana Panchayat Election Latest Updates

महिलाओं की इस तरह होगी 50 प्रतिशत भागीदारी

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इसके लिए विषम संख्या मसलन 1, 3, 5, 7 नंबर वाले वार्डों से पुरुष और सम संख्या मसलन 2, 4, 6, 8 नंबर वाले वार्डों से महिला चुनाव लड़ेंगी. पंच और पंचायत समिति सदस्य के लिए अनुसूचित जाति के वार्ड उनकी आबादी की संख्या के अनुसार कुल वार्डों से अलग कर लिए जाएंगे. यह एक ग्रुप बन जाएगा. बचे हुए वार्डों का दूसरा ग्रुप बनेगा. अनुसूचित जाति के लिए जो वार्ड निकाले गए हैं, उस एक ग्रुप को अंग्रेजी की वर्णमाला के अनुसार क्रम संख्या दी जाएगी. शेष वार्डों से बने दूसरे ग्रुप की क्रम संख्या अलग से दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

इसी क्रम संख्या के अनुसार, महिलाओं के लिए सम संख्या वाले वार्ड आरक्षित हो जाएंगे. दूसरे ग्रुप के वार्डों में बीसी ए के लिए ड्रा निकाला जाएगा. पंचायत समिति सदस्य के वार्ड आरक्षित करने के लिए अनुसूचित जाति के वार्डों का एक समूह बन जाएगा और उन्हें क्रम संख्या दी जाएगी जबकि बचे वार्डों का दूसरा समूह बन जाएगा और इस समूह में से बीसी ए का ड्रा निकाला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit