टेक डेस्क, Toyota Urban Cruiser SUV | यदि आप भी टोयोटा की मिड साइज एक्सयूवी ‘द अर्बन क्रूजर हाई राइडर’ का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि कंपनी ने अपनी पहली मिडसाइज एसयूवी ‘द अर्बन क्रूजर हाई राइडर’ को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की तरफ से इसके टॉप चार वेरिएंट की कीमत भी जारी की गई है. इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रूपये है. वहीं कंपनी के तरफ से दावा किया गया है कि आइडल कंडीशन में यह SUV 27.97 किलोमीटर माइलेज देती है.
लॉन्च हुई टोयोटा की नई मिडसाइज SUV
कंपनी की तरफ से जुलाई में इस कार की लॉन्चिंग इंफॉर्मेशन शेयर की गई थी. आप महज 25 हजार रूपये टोकन राशि देकर इस एसयूवी की बुकिंग करवा सकते हैं. द स्ट्रांग हाइब्रिड और द टॉप स्पेक माइल्ड- हाइब्रिड एटी के चार वेरिएंट की कीमतें भी जारी कर दी गई है. आपको सभी कारों में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलेगा. वही टॉप-स्पेक वेरिएंट में AWD ऑफर किया जा रहा है. इस एसयुवी मे आपको हाइब्रिड टेक और स्ट्रांग हाइब्रिड के दो इंजन मिलेंगे.
Toyota Urban Cruiser is avail with #Combimeter Vibe Lights avail with different 5 colours in who Make your way awesome and delightful in every season.#ToyotaIndia #newcars #car #BookNow pic.twitter.com/zYWSpk6yAI
— Infinium Toyota (@ToyotaInfinium) September 3, 2022
यह होंगे फीचर्स
हाय राइडर के फ्रंट साइड पर पतले से डबल लेयर डेटाइम रनिंग लाइट्स लगे हुए हैं, जिसे क्रिस्टल ऐक्रीलिक कलर ग्रिल से कनेक्ट किया गया है. कार डोर पर हाइब्रिड बैज और कन्वेंशन एसयूवी प्रोफाइल है. रियल साइड पर C शेप के टेल लाइट है,जो डबल C शेप के एलईडी एलिमेंट से कनेक्टेड है. इस एक्सयूवी में 1.5 लीटर का K15C इंजन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा. पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है. टोयोटा 3 साल में 1 लाख किलोमीटर और 5 साल में 2.20 लाख किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!