हिसार | बिग बॉस फेम व हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्या मामले में परिजनों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. गोवा सरकार ने इस हत्या मामले की सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज ही केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. गोवा सरकार के इस फैसले से परिजनों को अब इंसाफ की उम्मीद जगी है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इस मामले में गोवा पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही थी लेकिन सोनाली के परिजनों, उनकी बेटी, हरियाणा सरकार समेत देश भर से लगातार इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि हमें गोवा पुलिस पर पूरा भरोसा था और पुलिस को इस मामले से जुड़े कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. लेकिन अब बेटी और लोगों की मांग पर इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया है. वे आज ही होम मिनिस्टर को इसके लिए पत्र लिखेंगे.
बता दें कि 23 अगस्त को गोवा के एक होटल में सोनाली फोगाट मृत पाई गई थीं. शुरुआत में सोनाली फोगाट के साथ गोवा गए उनके पीए सुधीर सांगवान ने इस मौत के पीछे की वजह हार्ट अटैक बताया था लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर परिजनों ने इसके लिए सुधीर सांगवान को जिम्मेदार ठहराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान व उसके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
CORRECTION | Sonali Phogat death | Following the people’s demand, especially that of her daughter*, for CBI probe we’re handing it over to CBI today. I’m writing to Home Minister. We trust our Police &they’re doing good investigation but it’s people’s demand: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/g33ZsnRsdM
— ANI (@ANI) September 12, 2022
पुलिस जांच में गोवा के एक क्लब से सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें सुधीर सांगवान जबरदस्ती सोनाली को पेय पदार्थ में ड्रग मिलाकर पीला रहा है जिसके बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ी और ड्रग ओवरडोज से उनकी मौत हो गई. पुलिस रिमांड के दौरान सुधीर सांगवान व सुखविंदर ने अपना जुर्म कबूल किया था.
PM-CM को भी किया था ट्वीट
इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर बेटी यशोधरा फोगाट ने पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल को भी ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी जाएं और मेरी मां को इंसाफ दिलवाया जाएं. वहीं कल हिसार में इस मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर खाप प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई थी जिसमें हरियाणा सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टिमेटम दिया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!