हरियाणा के 14 जिलों के उद्यमियों के लिए बड़ी खबर, 30 सितंबर तक PNG में शिफ्ट करने होंगे उद्योग

गुरुग्राम | वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के एक आदेश से हरियाणा एनसीआर क्षेत्र में स्थित उद्योग जगत के हाथ- पांव फूल गए हैं. आयोग द्वारा एनसीआर क्षेत्र में स्थित उद्योगों को डीजल आधारित जनरेटर सेट और बॉयलर को पीएनजी गैस पर शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है और इसके लिए आखिरी डेडलाइन 30 सितंबर निर्धारित की गई है. वहीं जहां पर फिलहाल पीएनजी की उपलब्धता नहीं है, वहां 1 जनवरी 2023 तक की मोहलत दी गई है. इस तारीख तक इन उद्योगों को भी पीएनजी पर शिफ्ट होना ही होगा.

Udyog

नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई का प्रविधान

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश पर 15 अक्टूबर से 15 मार्च तक पांच माह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होता है. इस दौरान डीजल जेनरेटर सहित कई अन्य कारणों जैसे कूड़ा जलाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना, निर्माण कार्यों पर रोक, कोयला या लकड़ी जलाने पर प्रतिबंध आदि से होने वाले प्रदुषण पर रोक लगाने के उपाय किए जाते हैं. वहीं उद्योग जगत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के इस आदेश को अव्यावहारिक मान रहा है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

ग्रेप से होगा हर किसी को नुकसान

गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान जेएन मंगला का कहना है कि किग्रेप लागू होने पर हम उद्योग जगत के नुकसान का आकलन कर चुके हैं. ग्रेप लागू होने पर बिजली सप्लाई बंद होने की सूरत में यदि एक घंटे के लिए भी जनरेटर चलाया गया तो उद्योग सील कर दिया जाएगा. सीलिंग खुलवाने तक उद्योग बंद रहते हैं. इससे उत्पादन गिरता है और दैनिक मजदूर को मजदूरी नहीं मिल पाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

इसके अलावा कई निर्यातक कंपनियों के विदेश से मिले ऑर्डर भी रद्द हो जातें हैं. कई उद्योग ऐसे हैं जो निरंतर उत्पादन की प्रोसेस में रहते हैं. डाई यूनिट के लिए तो एक मिनट भी मशीन रोकना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में पीएनजी के भाव 70 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने डीजल जनरेटर सेट और बायलर पीएनजी पर शिफ्ट करने के लिए अव्यावहारिक कानून बनाया है. इसमें बदलाव करने की सख्त जरूरत है. सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना होगा वरना हर किसी को नुक़सान होना तय है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

ग्रेप से प्रभावित हरियाणा के जिले

गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit