हिसार । बिजली का बिल भरने से संबंधित घोषणा बिजली निगम द्वारा की गई है. 1 दिसंबर (मंगलवार) से लेकर 9 दिसंबर (बुधवार) तक शहर के सभी बिजली निगम कार्यालयों में बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा.
इसलिए इन दिनों उपभोक्ता बिजली का बिल नहीं भर पाएंगे. सिटी डिविजन SDO सुमन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि निगम कर्मी 1 दिसम्बर (मंगलवार) से 9 दिसंबर (बुधवार) तक बिलिंग सॉफ्टवेयर अपडेट करने का कार्य करेंगे.
9 दिसंबर के बाद ही होंगे सभी कार्य
सॉफ्टवेयर अपडेटिंग के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का बिल प्रिंट करने अथवा भरने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. अगर किसी बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत को दर्ज करवाना है या पहले से ही कोई शिकायत दर्ज करवाई हुई है तो अब इन सभी मामलों पर 9 दिसंबर के बाद ही कार्य किया जाएगा.
साथ ही जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिल को भरने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच में आ रही है तो उनके लिए भी राहत दी जा रही है. उनके लिए बिजली बिल को भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!