ब्रेकिंग न्यूज़ : आज से राशन डिपो पर नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जाने क्यों

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुछ समय पहले गरीब परिवारों के लिए मुफ्त में राशन देने की योजना चलाई थी. हरियाणा सरकार अपनी तरफ से कुछ महीनों पहले मुफ्त राशन देने की योजना बंद कर चुकी थी परंतु केंद्र सरकार की तरफ से जो गरीब परिवार है.

उनको राशन अभी भी उपलब्ध करवाया जा रहा था. अब उसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि अब आपको राशन डिपो पर मुफ्त में राशन नहीं मिलेगा. किस प्रकार कौन सा राशन आपको नहीं मिलेगा, 1 दिसंबर से क्या बड़ा बदलाव होने जा रहे हैं, आपको इस बारे में बताएंगे.

Ration Depot

PMGKY की डेडलाइन हुई समाप्त

हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना हरियाणा में शुरू की गई थी, जिसका नाम है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना. इस योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन दिया जाता था. लेकिन इस योजना की डेडलाइन 30 नवंबर तक ही थी जो अब समाप्त हो चुकी है. इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अब देश के 80 करोड राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन नहीं मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी दिया जाने वाले राहत पैकेज में यह ऐलान किया गया था कि 30 नवंबर तक गरीबों को फ्री में अनाज दिया जाएगा. सरकार ने बीते मार्च में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया था, जिसकी आखिरी तारीख है 30 नवंबर, जो अब समाप्त हो गई है.

नहीं जारी की गई कोई नई गाइडलाइन

अभी तक हरियाणा सरकार या केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मिलने वाले मुफ्त राशन के दायरे को बढ़ाया गया है और न ही आगे भी मुफ्त में राशन मिलता रहने की कोई घोषणा की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit