गुरुग्राम से जयपुर तक ई-बसों में फ्री आने-जाने का मौका, बस करना होगा ये काम

गुरुग्राम | नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (NHEV) द्वारा ई हाइवे के ट्रायल के दौरान आमजन को गुरुग्राम से जयपुर तक मुफ्त में सफ़र करने का अवसर दिया जा रहा है. सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को गुरुग्राम से और शनिवार को जयपुर से ई बस में सवार होकर इस सफर का आनंद उठाया जा सकता है. गुरुग्राम में यह बस आपको इफको व राजीव चौक से मिलेगी.

electronic bus 2

ट्रायल में शामिल होने वाले पैसेंजर्स को एक दिन पहले nhev.in पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और अपने लिए सीट बुक करनी पड़ेगी. वहीं, NHEV ने ट्रायल में शामिल टैक्सियों का किराया भी निर्धारित कर दिया है. दिल्ली व गुरुग्राम से किराया 3500 से 4500 रुपए रखा गया है जो डीजल इनोवा से 30 से 50 प्रतिशत तक सस्ता है. टैक्सी सरहौल बॉर्डर के पास एंबियंस मॉल, शंकर चौक, साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक समेत अपने घर और कंपनी के बाहर से भी बुक की जा सकती है.

कंट्रोल कमांड सेंटर से की जा रही निगरानी

ट्रायल के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर से ईवी की निगरानी की जा रही है. यहां से अधिकारी ड्राइवर व यात्रियों से वीडियो काल पर बात कर फीडबैक ले रहे हैं. वहीं बस व कैब की रनिंग कोस्ट, प्रति सवारी किराया, ब्रेक डाउन पर मिलने वाली सहायता, प्रदुषण की कमी और प्रतिदिन बचने वाले खर्च का भी डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

DRRIV करेगी रिपोर्ट तैयार

इस ट्रायल में दिल्ली IIT की दिल्ली रिसर्च एम्पलेमेंटेशन एंड एनोवेशन यानी DRRIV विंग ने भी अपने 4 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया है. यह विंग सिटी नालेज इनोवेशन क्लस्टर के रुप में काम करते हुए ई हाइवे पर परिचालन को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी और इसे भारत सरकार को सौंपेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा NHEV को लेकर अगला निर्णय लिया जाएगा.

2 दिन नहीं हुई कोई परेशानी

NHEV के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल के पहले व दूसरे दिन कोई खास परेशानी नहीं देखने को मिली. तय समय से पहले हेल्पलाइन टीम पहुंच गई थी और चार्जिंग में लगने वाले समय में भी कमी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में ई हाइवे के निर्माण में प्रति किलोमीटर 50 लाख रुपए की लागत राशि खर्च हो रही है. ट्रायल के दौरान इस खर्च को कैसे कम किया जाएं इसको लेकर योजना बनाई जा रही है ताकि कम समय में अधिक से अधिक ई हाइवे का निर्माण किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit